BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

गजब! CSK के गढ़ में LSG के इन दोनों फैन्स ने जीत की क्या जबरदस्त दहाड़ लगाई है

गजब CSK के गढ़ में LSG के इन दोनों फैन्स ने जीत की क्या जबरदस्त दहाड़ लगाई है

गजब CSK के गढ़ में LSG के इन दोनों फैन्स ने जीत की क्या जबरदस्त दहाड़ लगाई है

(Image Credit- Instagram)

IPL में एक बार फिर से रोमांच अपने चरम पर गया था, जहां इस बार CSK बनाम LSG का मैच आखिरी ओवर तक गया। जिसे केएल राहुल की टीम ने अपने नाम किया और 2 अंक हासिल कर लिए, लेकिन इस दौरान 2 फैन्स भी मैदान छा गए। ये दोनों फैन्स CSK के गढ़ में अकेले अपने टीम के लिए खड़े थे और दोनों के रिएक्शन देखने लायक थे।

LSG ने 2 बार CSK को मात दी है लगातार

जी हां, IPL 2024 में LSG  ने CSK को लगातार 2 बार मात दी है, जहां पहले इन दोनों टीमों के बीच लखनऊ में मैच हुआ था और उसके केएल की टीम जीत गई थी। उसके बाद कल चेन्नई में हुए मैच में भी नतीजा केएल की टीम के पक्ष में गया। वहीं इस मैच 2 शतक देखने तो मिले, पहला शतक CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने लगाया। तो दूसरा शतक लखनऊ के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा और वो टीम की जीत के हीरो रहे।

इन फैन्स का LSG टीम को अलग से सम्मान करना चाहिए भाई

*LSG की बल्लेबाजी के दौरान 2 फैन्स हुए सोशल मीडिया पर वायरल।
*CSK के दर्शकों के बीच LSG की जर्सी पहन अकेला खड़ा था छोटू फैन।
*वहीं केएल की टीम का दूसरा फैन भी छक्के देख CSK के फैन्स के बीच उछल पड़ा।
*ये दोनों ही फैन्स CSK के फैन्स को चिढ़ा रहे थे, वायरल हो रही हैं दोनों की तस्वीरें।

एक नजर LSG टीम के इस छोटू फैन के वीडियो पर

View this post on Instagram

A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)

ये तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी मैच के दौरान

कौन से नंबर पर पहुंची केएल की टीम अंक तालिका पर?

वहीं CSK को हराने के बाद अब LSG की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है, जहां इस टीम ने अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें से टीम को 5 में जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पहले स्थान पर राजस्थान, दूसरे पर KKR और तीसरे पर SRH टीम मौजूद है। हार के बाद CSK टीम 5वें स्थान पर पहुंच गई है और टीम ने 4 मैच हारे हैं तो 4 जीते हैं।

Exit mobile version