BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

आईपीएल 2023: खराब अंपायरिंग के चलते बीच मैदान में अंपायर से उलझ पड़े टिम डेविड

#image_title

Tim David. (Image Source: Twitter)

टिम डेविड 24 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर में खराब अंपायरिंग के चलते बल्ले के साथ कोई योगदान नहीं दे पाए, जिसकी निराशा उनके चेहरे पर साफ दिखाई दी।

दरअसल, मुंबई इंडियंस (MI) की पारी के 17वें ओवर में क्रीज पर सेट टिम डेविड को विवादित रूप से आउट करार दिया गया, जिससे न केवल फैंस हैरान थे, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई स्टार भी बेहद निराश हो गए, क्योंकि उन्हें मात्र 13 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

टिम डेविड थर्ड अंपायर के फैसले से हुए निराश

यश ठाकुर द्वारा फेंके गए 17वें ओवर की तीसरी गेंद एक हाई फुल टॉस क्रॉस-सीम डिलीवरी थी, जिस पर टिम डेविड ने हवा में बड़ा शॉट खेल दिया। लेकिन वह गेंद के साथ सही कनेक्शन नहीं बिठा पाए, और लॉन्ग ऑन पर तैनात दीपक हुड्डा ने आसान कैच लपककर बड़ी मछली अपने जाल में फांस ली। हालांकि, डेविड क्रीज से हिले तक नहीं, क्योंकि उन्हें लगा कि गेंद उनकी कमर के ऊपर थी, और नो-बॉल दी जाएगी।

जिसके बाद ऑन फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली। थर्ड अंपायर क्रिस गैफनी को हॉक-आई ने दिखाया कि गेंद टिम डेविड की कमर से बहुत ही कम अंतर से नीचे थी, नतीजन उन्होंने ऑन-फील्ड अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड और वीरेंद्र शर्मा को निर्णय को पलटने का सुझाव नहीं दिया, और MI स्टार को वापस लौटना पड़ा। टिम डेविड थर्ड अंपायर के फैसले से बिल्कुल खुश नहीं थे, और उन्होंने पवेलियन लौटने से पहले अंपायर से बातचीत भी की।

यहां देखिए टिम डेविड का विकेट –

Yash Thakur with the big breakthrough! 🙌

The dangerous Tim David departs for 13.

Mumbai Indians 158/5 with less than 3 overs to go

Follow the match ▶️ https://t.co/CVo5K1wG31#TATAIPL #Eliminator

Exit mobile version