BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

आईपीएल में 150 कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने महेंद्र सिंह धोनी

MS Dhoni (Pic Source-X)

आज यानी 5 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शानदार मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स को हराया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

यही नहीं महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में एक शानदार उपलब्धि हासिल की। एमएस धोनी आईपीएल में पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने 150 कैच पूरे किए। उन्होंने यह उपलब्धि जितेश शर्मा के कैच पकड़ने के बाद अपने नाम की। भले ही महेंद्र सिंह धोनी पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी से अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे लेकिन विकेटकीपिंग में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

यह रही वीडियो:

Simarjeet strikes as the hosts sink further!#PBKSvCSK #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPLinPunjabi pic.twitter.com/mlgpmxbPul

— JioCinema (@JioCinema) May 5, 2024

मैच की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए। टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन मिडिल ओवर्स में उनके लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। चेन्नई की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए।

ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 26 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए जबकि Daryl Mitchell ने 30 रनों का योगदान दिया। मोईन अली ने 17 रन बनाए। पंजाब किंग्स की ओर से राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने 3-3 विकेट झटके जबकि अर्शदीप सिंह ने दो विकेट अपने नाम किए। एक विकेट कप्तान सैम करन ने लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। टीम की ओर से शशांक सिंह ने 20 गेंदों में चार चौकों की मदद से 27 गेंदों बनाए जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंद में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 30 रनों की बेहतरीन पारी खेली। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने चेन्नई के खिलाफ काफी खराब बल्लेबाजी की। यही वजह है कि टीम इस मैच में रन ही बना पाई।

हर्षल पटेल ने 12 रन बनाए जबकि राहुल चाहर ने 16 रनों का योगदान दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जडेजा ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि तुषार देशपांडे ने दो विकेट अपने नाम किए। मिचेल सैंटनर ने एक विकेट अपने नाम किया।

Exit mobile version