BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“अविश्वसनीय…..उसके लिए खुश हूं”- आशुतोष शर्मा की तूफानी पारी को लेकर बोले हार्दिक

Hardik Pandya & Ashutosh Sharma (Photo Source: IPL./BCCI)

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने 28 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी को देखने के बाद अब चारों ओर उनकी चर्चा हो रही है। इसी बीच मैच खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी आशुतोष शर्मा की इस पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आशुतोष की पारी को अविश्वसनीय बताया है।

आपको बता दें कि, मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा था। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम एक वक्त पर 77 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी, तब आशुतोष की मैदान पर एंट्री हुई थी। तब 25 साल के इस युवा बल्लेबाज ने 28 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इसी पारी के बदौलत पंजाब की टीम मैच में वापसी करने में कामयाब रही, एक समय तो पंजाब की टीम इस मैच को जीतने के करीब पहुंच चुकी थी लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

हार्दिक पांड्या ने की आशुतोष शर्मा की पारी की तारीफ

मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि, “क्रिकेट का बहुत अच्छा खेल। सबकी नर्व टेस्ट हुई। हमने खेल से पहले इस बारे में बात की थी कि इस खेल में चरित्र की जांच होगी। स्वाभाविक रूप से आपको लगता है कि आप खेल में आगे हैं। लेकिन हम जानते थे कि आईपीएल में इन खेलों को तैयार करने की प्रवृत्ति है।”

आशुतोष की पारी की पारी को लेकर पांड्या बोले, “अविश्वसनीय – अंदर आना और इस तरह खेलना। लगभग हर गेंद मिडिल हो रही थी। उसके लिए खुश हूं और उसके भविष्य के लिए खुश हूं। उम्मीद है कि आने वाले समय में वो और भी अच्छा प्रदर्शन।”

एमआई के कप्तान ने आगे कहा, “मने टाइमआउट में कहा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कितने अच्छे दिखते हैं। हम इस खेल में स्क्रैपिंग करते रहेंगे। कुछ ओवरों में हम काफी नरम थे। फिर भी, जीत तो जीत होती है। बहुत खुश हूं कि हम इस मैच को जीतने में कामयाब रहे।”

Exit mobile version