
Team India (Image Credit- Instagram)
इन दिनों Team India और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका अगला मैच कल यानी की 31 जनवरी को होगा। उससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां इन तस्वीरों में टीम इंडिया के खिलाड़ी थोड़े अलग मूड में नजर आ रहे हैं तीसरा टी20 मैच हारने के बाद।
अभी भी Team India इस सीरीज में आगे है
Team India और इंग्लैंड के बीच कुल 5 टी20 मैचों की सीरीज है, जिसके पहले दो मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किए थे और तीसरा टी20 मैच इंग्लिश टीम ने जीता था। लेकिन उसके बाद भी भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे हैं, ऐसे में अगर टीम इंडिया चौथा टी20 मैच जीत जाती है तो सीरीज पर अजेय बढ़त बना लेगी।
हार के बाद भी ज्यादा टेंशन नहीं है Team India के खिलाड़ियों को
*Team India के सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें की गई हैं शेयर।
*जहां ये तस्वीरें खिलाड़ियों की राजकोट से पुणे जाने की है, जहां होगा चौथा टी20 मैच।
*इस दौरान Chill नजर आई पूरी टीम, हार से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा खिलाड़ियों को।
*रमनदीप-हर्षित स्टाइलिश पोज देते दिखे, तो हार्दिक-अक्षर का स्वैग देखने लायक था।
*वहीं एक तस्वीर में कप्तान सूर्यकुमार यादव के गले में नजर आया एक खास Locket
Team India के खिलाड़ियों की ये तस्वीरें सामने आई है
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
एक नजर डालते हैं भारतीय टीम के इस वीडियो पर भी
A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)
शमी की वापसी शानदार नहीं हो पाई
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के लिए जरिए मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हुई है डेढ़ साल बाद, उससे पहले उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2023 में खेला था। वही इंग्लिश टीम के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में शमी को खेलने का मौका नहीं मिला था, उसके बाद तीसरे टी20 मैच में शमी को अंतिम 11 में शामिल किया था लेकिन उस मैच में ये खिलाड़ी एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर पाया। ऐसे में देखना होगा की इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शमी का प्रदर्शन गेंदबाजी में कैसा रहता है।