
Babar Azam (Photo Source: Twitter)
एशिया कप में मिली श्रीलंका से हार और इस टूर्नामेंट के फाइनल की रेस से बाहर होते ही पाक टीम की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। दरअसल रिपोर्ट की मानें तो पाक टीम के कप्तान बाबर आज़म और गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के बीच विवाद होने की खबर सामने आई है।
बाबर सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी नाराज थे और उनसे बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की। तभी शाहीन ने बाबर से कहा कि, उन्हें कम से कम उन खिलाड़ियों की तारीफ जरूर करनी चाहिए जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की है।
शाहीन के बीच में टोकने पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) और नाराज हो गए और अफरीदी पर भड़क उठे और और कहा कि, वह अच्छी तरह से जानते थे कि कौन नहीं खेल रहा है और किसे आगे बढ़ाना है। तब स्थिति को बेकाबू होता देख मोहम्मद रिजवान को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्हें दोनों के बीच बीच-बचाव करना पड़ा।
टीम का पूरा ध्यान क्रिकेट पर है और हमें आलोचकों की चिंता नहीं है- मोहम्मद रिज़वान
अब वहीं पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूम में हुए इस बहस की खबरें जंगल की आग की तरह फैल गईं और यहां तक कि उनके फैंस ने भी इसकी आलोचना की। हालांकि इन दोनों के खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद पर मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने प्रतिक्रिया दी है। दरअसल रिज़वान ने कहा कि, टीम का पूरा ध्यान क्रिकेट पर है और हमें आलोचकों की चिंता नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि, एक मैच हारने से हमारे आलोचकों को अपनी राय रखने का मौका मिला है, लेकिन ये सिर्फ नकारात्मक अटकलें ही हैं। टीम की मीटिंग में सभी ने राय शेयर की है, लेकिन किसी के बीच बहस या कोचिंग स्टाफ को हस्तक्षेप करने की आवश्यकता की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। सभी एक साथ मीटिंग से निकले और कई टीम के खिलाड़ी उसी फ्लाइट से पाकिस्तान वापस लौट गए।
यहां पढ़ें: 5 कैच जिनको खिलाड़ी ना पकड़ पाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में रहे नाकाम