Gautam Gambhir and Yuvraj Singh. (Photo Source: Getty Images)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर अक्सर कई मुद्दों पर अपने बेबाक जवाबों के लिए सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं। 41 वर्षीय गंभीर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने एक सवाल का जवाब विवादित तरीके से दिया है।
विवेक बिंद्रा के द बड़ा भारत शो में एक इंटरव्यू के दौरान गंभीर से उनकी राय पूछी गई कि उनके अनुसार भारतीय टीम का अब तक का सबसे अच्छा बल्लेबाज कौन है। इसके अलावा, पूर्व सलामी बल्लेबाज को विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर में से किसी एक को चुनने का विकल्प भी दिया गया।
हालांकि, गंभीर ने इस सवाल का जवाब बिल्कुल अलग अंदाज में किया और अपने जवाब से सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने बताया कि वो युवराज सिंह को टीम इंडिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज मानते हैं।
गंभीर ने इस शो के दौरान दिया था एक और विवादित बयान
आपको बता दें कि, फ़ैन्स अक्सर ही उन्हें इन वर्ल्ड कप जीतों का हीरो बताते हैं. लेकिन अब गंभीर ने कुछ ऐसा बोला है, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं होगी। इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि उनके जीवन का सबसे बड़ा पछतावा क्या है। इसका जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि, ‘मुझे क्रिकेटर नहीं होना चाहिए था।’
हाल ही में गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
बता दें कि गौतम गंभीर अपने बयानों के लिए अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ कॉमेंट्स और कुछ इशारे किए थे, जिसके लिए लोगों ने उनकी बहुत आलोचना की। इसी बीच भारतपाकिस्तान मैच के दौरान अपने एक और बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए थे। गंभीर इस मैच में कॉमेंट्री कर रहे थे।
इसी दौरान एशिया कप 2010 के भारत-पाकिस्तान मैच का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखा। इस मैच में गंभीर और धोनी ने एक बेहतरीन पार्टरनशिप की थी। गंभीर के साथ कॉमेंट्री कर रहे कैफ ने तुरंत ही गंभीर को इस मैच का हीरो बता दिया।