Skip to main content

ताजा खबर

सितंबर 7- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

सितंबर 7- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Mitchell Starc, Asia Cup Trophy and Afridi-Gambhir. (Image Source: Twitter)

1. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ACC से बारिश से प्रभावित Asia Cup 2023 मैचों के लिए मुआवजे की मांग की

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं, क्योंकि PCB के अध्यक्ष जका अशरफ ने जका अशरफ ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ICC) को एक मेल भेजकर एशिया कप 2023 में श्रीलंका में बारिश से प्रभावित मैचों के लिए मुआवजे की मांग की है। जारी एशिया कप 2023 का भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप ए मैच पिछले हफ्ते दूसरी पारी में एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था, जबकि कैंडी के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ भारत का दूसरा मैच भी बारिश के कारण कम ओवरों का कर दिया गया था। खबरों के अनुसार, जका अशरफ ने ACC के अध्यक्ष जय शाह जो BCCI के सचिव है को एक मेल भेजकर श्रीलंका में होने वाले एशिया कप 2023 मैचों के लिए मुआवजे की मांग की है।

2. 2024 में आईपीएल में वापसी कर सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई स्टार मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अगले साल आईपीएल में वापसी करने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि आईपीएल 2023 अगले साल वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उनकी तैयारी में मदद कर सकता है। अगर स्टार्क को किसी फ्रेंचाइजी द्वारा चुना जाता है, तो वह 2015 के बाद से पहली बार आईपीएल में खेलेंगे कुल मिलाकर। उन्होंने आखिरी बार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेला था।

3. गौतम गंभीर की ‘दोस्ती बाहर रहना चाहिए’ टिप्पणी पर शाहिद अफरीदी ने दिया तीखा बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि वह गौतम गंभीर के विचारों से सहमत नहीं हैं। दरअसल, भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 मैच के दौरान गौतम गंभीर ने कहा था कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच इतना दोस्ताना सही नहीं है, खासकर मैदान पर और TV पर जो दृश्य नजर आए, उन्होंने उसकी खूब आलोचना की। जिस पर शहीद अफरीदी ने कहा सबकी अपनी सोच है, लेकिन प्यार और सम्मान का संदेश देना बेहतर है। पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने कहा मैदान पर आक्रामकता है, लेकिन मैदान के बाहर भी तो जिंदगी है।

4. रविचंद्रन अश्विन ने ईशान किशन और संजू सैमसन को लेकर दिया विवादित बयान

भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को चुने जाने के बाद विवादित बयान दिया है। आर अश्विन ने कहा ईशान किशन और संजू सैमसन का कोई मेल नहीं है, क्योंकि बाएं-हाथ का बल्लेबाज टीम इंडिया को बैकअप विकेटकीपर और बैकअप ओपनर दोनों का विकल्प प्रदान करता है, इसलिए उन्होंने चयन समिति के फैसले का समर्थन किया है।

5. वर्ल्ड कप 2023 टीम में नहीं चुने के बाद युजवेंद्र चहल ने लिया बड़ा फैसला, इस विदेशी टीम में हुए शामिल

वर्ल्ड कप 2023 के लिए घोषित भारतीय टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को नहीं चुना गया है। अब उन्होंने अपने करियर को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। वह पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इंग्लिश काउंटी टीम केंट के साथ काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए करार किया है। इस बात की जानकारी केंट क्रिकेट क्लब ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. BCCI 8 सितंबर को जारी करेगा वर्ल्ड कप 2023 के 400,000 टिकट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की टिकटों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, BCCI आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के टिकट की बिक्री के अगले फेज में 400,000 टिकट रिलीज करेगा। आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सभी मुकाबलों के टिकट की जनरल सेल 8 सितंबर को शाम के 8 बजे से शुरू होगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. पाकिस्तान से भारत लौटते ही राजीव शुक्ला ने किया PCB की डिमांड का खुलासा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला 6 सितंबर को पाकिस्तान का दौरा पूरा कर सही सलामत अपने देश लौट आए हैं। रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं। राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की डिमांड का खुलासा करते हुए बताया कि उनका पड़ोसी देश का दौरा अच्छा रहा और PCB ने उनका खूब आदर-सत्कार किया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. Asia Cup 2023: पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश टीम हुई पस्त, मेजबान ने सुपर 4 का पहला मुकाबला किया अपने नाम

एशिया कप 2023 के सुपर 4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस शानदार मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 38.4 ओवर में 193 रन बनाए। पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को 40 ओवरों में हासिल कर सात विकेट की जीत दर्ज की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. World Cup 2023 टीम में Shardul Thakur का नाम देख भड़का एस श्रीकांत का गुस्सा, कहा- ‘मैं कहता हूं मूर्ख…..’

आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत के स्क्वॉड का ऐलान होते ही फैंस और एक्सपर्ट्स ने कई सवाल उठाए हैं। जिसमें सबसे बड़ा सवाल शार्दुल ठाकुर के चयन को लेकर उठ रहा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता एस श्रीकांत ने भी शार्दुल ठाकुर के चयन पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि, शार्दुल ठाकुर 10वें नंबर पर जाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह 10 ओवर भी नहीं डाल रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. एक बार फिर आमने-सामने आए नजम सेठी और जय शाह, ACC अध्यक्ष ने किया बड़ा खुलासा

एशिया कप 2023 के श्रीलंका में खेले गए ग्रुप स्टेज मुकाबले में बारिश की वजह से कई मुकाबलों में सभी खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला बारिश की वजह से ही रद्द हो गया था। इसी को लेकर PCB के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी और ACC के अध्यक्ष जय शाह आमने-सामने आ गए हैं। BCCI के सचिव ने नजम सेठी के आरोपों को झूठा करार दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. भारत बनाम इंडिया विवाद में कूद पड़े Sunil Gavaskar, कहा- ‘नाम परिवर्तन में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन…’

पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज Sunil Gavaskar भारत बनाम इंडिया बहस में कूद पड़े हैं, जिस पर पिछले दिनों से चर्चा जारी हैं। आपको बता दें, यह विवाद भारतीय समाज में गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक मूलों के साथ जुड़ा हुआ है, जिस पर देश की कई नामी हस्तियां अपनी-अपनी राय दे रही हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

Cricket Highlights of 15 October 2024: आज के दिन की टॉप न्यूज, सोशल ट्रेंड, मैच में बने आंकड़े और रिकॉर्ड्स

Cricket Highlights (Photo Source: X)15 अक्टूबर 2024 की क्रिकेट हाइलाइट्स (Cricket Highlights): Today’s Top News: आज के टॉप क्रिकेट न्यूज भारत इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है: इयान बेल...

IND vs NZ: बेंगलुरु में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल ने खास तरीके से दिया लोगों को निमंत्रण, आप भी देखें यह शानदार वीडियो

Lokesh Rahul (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हो रहा है। तमाम लोग...

IND vs NZ: पुणे के MCA में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुकिंग के बारे में जाने यहां

MCA stadium. (Photo Source: Twitter)भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रही है। इन दोनों...

PAK vs ENG, 2nd Test: Day 1: टेस्ट डेब्यू पर कामरान गुलाम ने ठोका शतक, दिन के अंत तक पाकिस्तान का स्कोर 250+ पार

Pakistan Cricket Team (Photo Source: Getty Images)PAK vs ENG, 2nd Test: Day 1 Highlights: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 15 अक्टूबर से...