Skip to main content

ताजा खबर

सिकंदर रजा की ऑल टाइम टी20 XI के रोहित शर्मा कप्तान, विराट कोहली और एमएस धोनी को नहीं दी जगह

Sikandar Raza (Image Credit - Twitter X)
Sikandar Raza (Image Credit – Twitter X)

जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान सिकंदर रजा ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम टी20 इलेवन का खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम में जगह नहीं दी।

पाकिस्तान के सियालकोट में जन्मे रजा बाद में अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए जिम्बाब्वे चले गए। उन्होंने 2013 में जिम्बाब्वे के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और तब से टीम के लिए अहम खिलाड़ी बन गए।

रजा ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी और 2022 टी20 विश्व कप क्वालिफायर में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी बने थे। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी रजा ने पीएसएल, आईएलटी20 और आईपीएल जैसी लीगों में शानदार प्रदर्शन किया है।

क्रिकट्रैकर को दिए एक इंटरव्यू में रजा ने अपनी ऑल टाइम टी20 इलेवन का चयन किया, जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। टीम की कप्तानी उन्होंने रोहित शर्मा को सौंपी है, जिनका टी20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।

बता दें कि रोहित की अगुआई में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल खिताब जीता, जो किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है। इसके अलावा, उन्होंने भारत को 2024 टी20 विश्व कप जिताकर 17 साल का लंबा इंतजार खत्म कराया।

हालांकि, विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और धोनी भारत के सबसे सफल टी20 कप्तानों में गिने जाते हैं, फिर भी दोनों को रजा की टीम में जगह नहीं मिली।

रजा की टीम में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन नंबर तीन पर खेलेंगे। मिडल ऑर्डर में एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन और कीरोन पोलार्ड जैसे पावर हिटर शामिल हैं।

ऑलराउंडर के रूप में शाहिद अफरीदी और रविंद्र जडेजा को चुना गया है, जबकि अफगानिस्तान के राशिद खान को स्पिनर के रूप में जगह दी गई। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मिशेल स्टार्क और शाहीन अफरीदी के कंधों पर होगी।

सिकंदर रजा की ऑल-टाइम टी20 11

क्रिस गेल, रोहित शर्मा (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन, कीरोन पोलार्ड, रविंद्र जडेजा, शाहिद अफरीदी, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मिशेल स्टार्क, शाहीन अफरीदी।

আরো ताजा खबर

IPL 2026 Auction: इन दो टीमों ने अनुभवी मोहम्मद शमी को खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

Mohammed Shami (Photo Source: X) जैसे-जैसे आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही खिलाड़ियों की ट्रेडिंग को लेकर काफी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही...

13 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IND vs SA 2025: टेम्बा बावुमा ने पहले टेस्ट के पूर्व इस विकेटकीपर बल्लेबाज की जमकर सराहना की 14 नवंबर से भारत और...

SM Trends: 13 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends (Image Credit- Twitter X) आईपीएल 2026 के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने पूर्व विश्व विजेता खिलाड़ी शेन...

IND vs SA 2025: टेम्बा बावुमा ने पहले टेस्ट के पूर्व इस विकेटकीपर बल्लेबाज की जमकर सराहना की

Temba Bavuma (Image Credit- Twitter/X) 14 नवंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत हो रही है। तो वहीं, इस टेस्ट सीरीज़ का...