
Shubman Gill (Image Credit- Instagram)
वर्ल्ड कप 2023 में शुभमन गिल गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं, जहां ये युवा खिलाड़ी टीम की उम्मीदों पर अभी तक खरा उतरा है। भले ही डेंगू के कारण गिल शुरूआत के कुछ मुकाबले नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वो अपना दम 22 गज पर पूरी तरह दिखा रहे हैं। ऐसा ही कुछ नीदरलैंड के खिलाफ देखने को मिल रहा है।
नंबर बल्लेबाज बने हैं शुभमन गिल
हाल ही में ICC ने बल्लेबाजों की नई वनडे रैंकिंग जारी की थी, जिसमें शुभमन गिल ने बाबर आजम को पछाड़कर नंबर एक का स्थान हासिल कर लिया है। अब गिल 830 अंकों के साथ वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज हैं, वहीं ICC की वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में भी भारतीय गेंदबाज है और उस गेंदबाज का नाम मोहम्मद सिराज है।
शुभमन गिल का ये छक्का नीदरलैंड को सालों तक याद रहेगा
*नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम कर रही है आज पहले बल्लेबाजी।
*इस दौरान शुभमन गिल ने खेली फिर से एक और दमदार पारी।
*वहीं अपनी पारी के दौरान गिल ने मारा 95 मीटर का एक काफी लंबा छक्का।
*महज 32 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुआ टीम इंडिया का ये बल्लेबाज।
आप भी देखो शुभमन गिल का दमदार छक्का
A post shared by ICC (@icc)
रोहित भी लगा रहे हैं एक के बाद एक कड़क शॉट
A post shared by ICC (@icc)
सेमीफाइनल की तस्वीर हो चुकी है अब साफ
जी हां, वर्ल्ड कप 2023 के लिए सेमीफाइनल मुकाबलों की तस्वीर साफ हो गई है, कल पाकिस्तान के बाहर होते ही कीवी टीम का नाम सेमीफाइनल लिस्ट में आ गया था। जहां पहला सेमीफाइनल 15 तारीख को खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल 16 तारीख को होगा, जिसमें साउथ अफ्रीका के सामने ऑस्ट्रेलिया टीम की चुनौती होगी। जिसके बाद अहमदाबाद में 19 तारीख को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी सभी टिकट पहले ही बिक चुकी है। दूसरी ओर इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और इस बार टीम ने कुल 4 मैच अपने नाम किए थे।