
Harbhajan Singh (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने साल 2017 में घरेलू क्रिकेट में आखिरी सीजन खेला था। इस साल वह पंजाब टीम के कप्तान भी थे। तो वहीं, इस साल गौर करने वाली बात रही है कि इस समय भारतीय टीम की बल्लेबाजी के इस समय चर्चा का विषय रहे शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा रणजी ट्राॅफी में डेब्यू करने में सफल रहे थे।
अपने पेशेवर क्रिकेट के आखिरी समय में उन्होंने युवा क्रिकेटरों के साथ काफी वक्त बिताया। तो वहीं, अब भज्जी ने बड़ा बयान देते हुए कहा बताया है कि युवाओं ने उनकी वरिष्ठता पर कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, और अभिषेक व गिल उनके सामने ज्यादा मजाक नहीं करते थे।
Harbhajan Singh ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही एनटीडीवी के हवाले से हरभजन ने कहा- अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने मेरी लीडरशिप में डेब्यू किया था। जब मैं कप्तान था तो मैंने उन्हें रणजी ट्रॉफी में शामिल करने के लिए कहा था। मैं उनकी प्रगति देखकर बहुत खुश हूं। मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि वे दोनों पंजाब से हैं।
हरभजन सिंह ने आगे कहा- शुभमन और अभिषेक दोनों ही मेरे साथ ज्यादा मजाक नहीं करते है। मुझे नहीं पता कि वे मुझसे क्यों डरते हैं? हो सकता है कि जब वे साथ हों, तो मजाक करें। लेकिन जब मैं आता हूं तो वे गंभीर हो जाते थे। शायद यह सम्मान के कारण है, फिर मैं वहां से चला जाता हूं।
तो वहीं हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से विजेता भारतीय टीम को लेकर हरभजन ने कहा- ये टीम 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है। भारत ने बचाव के साथ-साथ पीछा करके भी इंग्लैंड को हराया है।
हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो विपक्षी टीम को ध्वस्त कर सकते हैं। मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब शुभमन, अभिषेक और यशस्वी व्हाइट बाॅल क्रिकेट के फिक्स तीन खिलाड़ी होंगे। हो सकता है अगले 6 महीने में ऐसा हो जाये।