Skip to main content

ताजा खबर

वो 7 क्रिकेट खिलाड़ी जिनकी जर्सी नंबर में छुपा है गहरा राज, 3 अंकों के जरिए होता था 22 गज पर टोटका!

Hardik Pandya (Pic Source-X)

खेल में किसी भी खिलाड़ी के लिए उनका जर्सी का नंबर काफी महत्वपूर्ण होता है। सभी खिलाड़ी यही चाहते हैं कि उन्हें अपनी पसंदीदा जर्सी नंबर मिले। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनका जर्सी नंबर पूरे दुनिया में प्रसिद्ध है।

खिलाड़ियों का जर्सी नंबर या तो एक डिजिट का या तो दो डिजिट का होता है। क्रिकेट खेल में भी ऐसा ही देखने को मिलता है। हालांकि कभी-कभी इन खिलाड़ियों ने तीन डिजिट की जर्सी नंबर भी पहनी हुई है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही सात खिलाड़ियों के बारे में जिनका जर्सी नंबर तीन डिजिट का है। इस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है।

1- ऋषभ पंत

Rishabh Pant (Pic Source-X)

भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में 777 की जर्सी नंबर पहनी थी। उनके लिए यह जर्सी नंबर काफी लकी भी साबित हुआ था और ऋषभ पंत ने इस पूरे सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता था।

ऋषभ पंत इस समय टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। इस समय टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में भी अभी तक ऋषभ पंत ने अपनी छाप छोड़ी है।

2- मुथैया मुरलीधरन

Muttiah Muralitharan of Sri Lanka. (Photo by Shaun Botterill/Getty Images)

मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर है जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट झटके हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वो एकमात्र गेंदबाज है।

इंडियन प्रीमियर लीग में मुथैया मुरलीधरन ने 800 नंबर की जर्सी पहनी थी। मुथैया मुरलीधरन का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्हें कई खिलाड़ी अपना आदर्श भी मानते हैं।

3- यश दयाल

Yash Dayal. (Photo Source: IPL/BCCI)

यश दयाल भारत के युवा तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस की ओर से 133 जर्सी नंबर पहने हुए देखा गया था जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में उन्होंने 104 नंबर की जर्सी पहनी थी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में यश दयाल अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे लेकिन 2024 सीजन में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।

4- कायरन पोलार्ड

kieron pollard (Photo Source: IPL/BCCI)

कायरन पोलार्ड को दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है और उन्होंने गेंदबाजी से भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इंडियन प्रीमियर लीग में इस अनुभवी खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए देखा गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने 400 नंबर की जर्सी पहनी थी। उन्होंने यह जर्सी नंबर इसीलिए रखा था क्योंकि वो पहले खिलाड़ी बने थे जिन्होंने 400 टी20 मैच खेले थे। भले ही पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन उन्हें कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए देखा जाता है।

5- ड्वेन ब्रावो

Dwayne Bravo. (Photo Source: IPL/BCCI)

ड्वेन ब्रावो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक रहे हैं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

ड्वेन ब्रावो ने 400 नंबर की जर्सी पहनी थी। इसके पीछे का मुख्य कारण यह था कि उन्होंने 400 टी20 विकेट अपने नाम किए थे।

6- क्रिस गेल

Virat Kohli Chris Gayle (Photo Source: Twitter)

क्रिस गेल वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी है जिनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। बता दें कि क्रिस गेल ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 333 रन बनाए हैं। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।

क्रिस गेल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी और इंडियन प्रीमियर लीग में भी 333 नंबर की जर्सी पहने हुए देखा गया है।

7- हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya (Photo Source: BCCI)

हार्दिक पांड्या भारत के शानदार ऑलराउंड में से एक है। यही नहीं हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से भी एक रहे हैं।

हार्दिक पांड्या को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 228 नंबर की जर्सी पहने हुए देखा गया है जो उन्होंने एक मैच में U16 बड़ौदा टीम की ओर से रन बनाए थे। उस मैच में उन्होंने 228 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। हार्दिक पांड्या को बहुत जल्द भारतीय टीम की ओर से व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक बार फिर से दमदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा।

আরো ताजा खबर

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नए वेन्यू के नाम आए सामने, पाकिस्तान से छीन सकती है मेजबानी!

Champions Trophy 2025 (Photo Source: Getty Images)सूत्रों के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अगले साल होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तीन विकल्पों पर विचार कर रहा...

Women’s T20 World Cup 2024: जारी टी20 वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान को बड़ा झटका, कप्तान फातिमा सना स्वदेश वापिस लौंटी, जाने बड़ी वजह

Fatima Sana (Image Credit- Twitter X)इस समय UAE में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के बीच में ही पाकिस्तान महिला टीम की...

पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Joe Root Sachin Tendulkar (Photo Source:: X/Twitter)टेस्ट फॉर्मेट को क्रिकेट का सबसे चुनौतीपूर्ण प्रारूप कहा जाता है। दुनियाभर के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस प्रारूप में हमेशा ही काफी...

“टी20 वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए था”- रिंकू सिंह की तारीफ में बोले आकाश चोपड़ा

Rinku Singh (Photo Source: Getty Images)टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बुधवार, 9 अक्टूबर को दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20I में भारत को मुश्किल परिस्थिति से...