
Himanshu Sangwan (Photo Source: X)
रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली को आउट करने के बाद रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान सुर्खियां बटोर रहे हैं। कोहली 12 साल के लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे थे, लेकिन उनका कमबैक खास नहीं रहा। वह पहली पारी में 15 गेंदें खेलकर मात्र 6 रन आउट हुए।
हिमांशु सांगवान के बारे में बात करें तो उनका जन्म 1995 में नजफगढ़ में हुआ था। उन्होंने पहले दिल्ली के लिए अंडर-19 एज ग्रुप क्रिकेट खेली। हालांकि, अपने फर्स्ट-क्लास करियर के कारण वह रेलवे की टीम में चले गए।
सांगवान ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में टिकट कलेक्टर के रूप में भी काम किया है। इसी दौरान वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्राथ से MRF पेस अकैडमी में ट्रेनिंग लेते थे। इसका खुलासा तेज गेंदबाज ने जारी रणजी सीजन में मुंबई के खिलाफ मैच के बाद किया था।
ग्लेन मैक्ग्राथ के अंदर हिमांशु सांगवान ने ली है ट्रेनिंग
मुंबई के खिलाफ मैच में अंजिक्य रहाणे को आउट करने के बाद हिमांशु सांगवान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में बताया था,
“मैं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्ग्राथ से प्रेरणा लेता हूं। वह मेरे आइडल हैं। मैंने MRF पेस फाउंडेशन में अपने कार्यकाल के दौरान मैक्ग्राथ से बहुत कुछ सीखा। मैं मार्च (2019) में एक छोटे कैंप के लिए वहां गया था। वह मेरे वीडियो देखते थे और मुझे बताते थे कि मुझे किन क्षेत्रों में सुधार करना चाहिए। वह खेल के दिग्गज हैं।”
“उन्होंने मुझे एक बात बताई – ‘जब मैं मुश्किल में था तो मैंने उनकी (मैक्ग्राथ की) देखरेख में कई गेंदें फेंकी और वह नोट्स लेते थे। हर सेशन के बाद, वह मुझे प्रेरित करते थे और मुझे तकनीकी बातें बताते थे। ‘बेसिक्स पर टिके रहो और धैर्य रखो’ – ये दो चीजें हैं जो मैं मैक्ग्राथ से हमेशा याद रखूंगा, “बेसिक्स पर जाओ’”
हिमांशु सांगवान ने अपने करियर में अब तक 23 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 19.92 के औसत से 77 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने कुल छह बार चार विकेट लिए हैं, साथ ही तीन बार पांच विकेट भी लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 81 रन देकर 7 विकेट लेना है।