Skip to main content

ताजा खबर

विराट कोहली के टी-20 करियर को लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी

Virat Kohli And Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के खिलाड़ी विराट कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने इस सीजन 14 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 639 रन है। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 139.82 की रही। वहीं इस सीजन विराट कोहली ने दो शतक भी जड़े हैं।

हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, वह जिस तरह की अभी फॉर्म में हैं मैं उन्हें टी20 के लिए अपनी टीम में रखना चाहूंगा। इसके साथ ही उनका कहना था कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनके आईपीएल के फॉर्म पर निर्भर कर सकता है।

स्पोर्ट्स तक पर बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, आगामी मैचों के लिए विराट को मैं अपनी टी20 टीम में रखूंगा, इसकी वजह है उनका वर्तमान फॉर्म। उन्होंने आईपीएल 2023 में दो शतक लगाए हैं। दरअसल टी20 क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाना या अर्धशतक लगाना भी काफी मुश्किल होता है। लेकिन इस महान बल्लेबाज ने दो शतक लगाए हैं।

टी20 क्रिकेट के लिए मैं विराट को अपनी टीम में रखना चाहूंगा- सुनील गावस्कर 

सुनील गावस्कर ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, अगर मैं चयनकर्ता होता और टीम इंडिया इस साल जून में टी20 खेल रही होती तो मैं उन्हें (विराट कोहली) टीम में जरूर रखता। इसके साथ ही सुनील गावस्कर ने 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी बात की। सुनील गावस्कर का कहना है कि इस टूर्नामेंट से पहले आईपीएल में खिलाड़ियों के फॉर्म पर जरूर नजर रखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि, अगर मैं आगामी टी20 सीरीज की बात करूं तो मान लीजिए भारत अगर जून में टी20 खेल रहा है तो जिस तरह के फॉर्म में विराट कोहली हैं वह इस मुकाबले के लिए टीम में एकदम फिट बैठते हैं। लेकिन 2024 वर्ल्ड कप की बात करुं जो वेस्टइंडीज में होने वाला है , इसके लिए टीम में खिलाड़ियों के चयन से पहले आईपीएल में उनके फॉर्म को देखने की जरूरत होगी। फिर इसके बाद हम विश्व कप के लिए खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं।

আরো ताजा खबर

WTC Final, IND vs AUS Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है मैच

IND vs AUS (Photo Source: Twitter)भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेला...

WTC Final से पहले राहुल द्रविड़ ने की डेविड वार्नर की जमकर तारीफ, कहा- उन्हें आउट करना आसान नहीं

Rahul Dravid And David Warner (Photo Source: Twitter)वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा। हालांकि, इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया...

AFG vs SL Dream 11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग 11 व पिच रिपोर्ट, तीसरे वनडे मैच के लिए

AFG vs SL (Photo Source: Twitter)अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 जून को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी...

Cricket Buzz: जाने 6 जून के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

Social Media Trendsभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल शुरू हो रहा है। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा ने अपनी पत्नी...