
Aamir Khan (Photo Source: X)
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान बॉलीवुड जगत के कई दिग्गज मैच देखने वानखेड़े पहुंचे थे, उसमें से एक दिग्गज अभिनेता आमिर खान भी थे। आमिर खान ने इस दौरान बताया कि उनके लिए सबसे यादगार मैच 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल था, जिसे भारत ने जीता। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर का रिटायरमेंट मैच भी उनके लिए यादगार था।
वानखेड़े पहुंच कर Aamir Khan ने बनाया स्पेशल वीडियो
आमिर खान ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा, “जब भी भारतीय टीम फील्ड पर होती है तो एक अलग फीलिंग होती है। पता नहीं यार, मतलब…अगर इंडियन क्रिकेट टीम में, मैं किसी हैसियत में भी होता तो वह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होती।” उन्होंने ये भी बताया कि उनके लिए सबसे यादगार मैच कौन सा था।
आमिर ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरा सबसे यादगार मैच शायद 2011 का वर्ल्ड कप फाइनल होगा। और मुझे लगता है कि मेरे लिए दूसरा सबसे यादगार मैच वह था, जब सचिन तेंदुलकर ने संन्यास लिया था। सचिन ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका मैं बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मुझे लगता है कि जिस एक व्यक्ति को मैं वास्तव में देखता हूं, वह सचिन हैं। वह मेरे नंबर एक पसंदीदा क्रिकेटर हैं और हमेशा रहेंगे।”
सुपरस्टार आमिर खान ने ये भी कहा कि मैं पिछले कुछ मैचों को देखता आ रहा हूं। उन्होंने आगे कहा, “दशकों से, हमारे पास अलग-अलग खिलाड़ी खेल रहे हैं और मैं उस पहली टीम का प्रशंसक रहा हूं, जिससे मैं पागलों की तरह प्यार करता था। पिक्चर पोस्टकार्ड आप जानते हैं। उस दिन से, मैं भारतीय टीम का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं।”
आमिर ने रविवार को आईसीसी अंडर 19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली टीम को बधाई भी दी। उन्होंने कहा, “मैं यहां लड़कियों की अंडर 19 टीम को बधाई देना चाहूंगा। हमें आप पर बहुत गर्व है और दूसरी बार आप लोग चैंपियनशिप जीते हैं। मैं टी20 मैच देखता हूं और यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें बहुत गर्व है। बहुत बढ़िया।”
𝗧𝗵𝗲 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁 𝗣𝗼𝘀𝘁𝗰𝗮𝗿𝗱 𝗳𝘁. 𝗔𝗮𝗺𝗶𝗿 𝗞𝗵𝗮𝗻 🌟
He has witnessed some iconic matches at the Wankhede 🏟️
And yesterday’s series finale was no different as Aamir Khan shares his deep connect with cricket 🤗#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank |… pic.twitter.com/bnVGejzpk1
— BCCI (@BCCI) February 3, 2025