Skip to main content

ताजा खबर

“वह वीरू जैसे बल्लेबाज हैं”, इस पूर्व क्रिकेटर ने ऋषभ पंत के बारे में ऐसा क्यों कहा?

Rishabh Pant (Photo Source: X)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां इस वक्त टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 171 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 143 रनों की हो चुकी है। जबकि उसके हाथ में सिर्फ एक विकेट बाकी है।

वहीं इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 263 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से शुभमन गिल ने 90 रनों की पारी खेली, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 59 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। उनके इस पारी की पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने जमकर तारीफ की है।

कलर सिनेप्लेक्स पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने एजाज पटेल के खिलाफ ऋषभ पंत के एप्रोच और उनकी आक्रामक पारी के बारे में कहा, चाहे कितने भी बाएं हाथ के स्पिनर आएं, ऋषभ पंत ऐसे ही खेलते रहेंगे। ऐसा कम ही होगा कि कोई बाएं हाथ का स्पिनर उनके सामने आए और उसे हिट न लगे। हो सकता है कि एक पारी में उन्हें हिट न लगे, लेकिन अगली पारी में हिट जरूर लगेगी। उन्होंने आज जिस तरह से शुरुआत की और जिस तरह से खेला, उससे मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं।

वह वीरू जैसे बल्लेबाज हैं- आकाश चोपड़ा

उन्होंने आगे कहा कि, वह वीरू (वीरेंद्र सहवाग) जैसे बल्लेबाज हैं। वीरू कहते थे कि एक बल्लेबाज ही ऑफ स्पिनर को गेंदबाज बनाता है। उन्हें (पंत) लगता है कि एक बल्लेबाज बाएं हाथ के स्पिनर को गेंदबाज बनाता है। अगर एक बाएं हाथ का स्पिनर है, गेंदबाजी कर रहा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पिच कैसी है और मैदान कितना बड़ा है, उसे गेंद को स्टैंड में मारना है।

ऋषभ पंत की खासियत यह है कि एक फील्डर को बाउंड्री पर रखा जा सकता है, हर कोई जानता है कि वह ट्रैक पर आगे आएंगे और छक्का मारेंगे, लेकिन वह फिर भी ऐसा करते हैं और गेंदों को स्टैंड में मारते हैं। बहुत कम खिलाड़ी ऐसे हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में जो डीप में फील्डरों को चुनौती दें। वीरू ऐसा करने वाले भारतीय थे और अब ऋषभ दूसरे नंबर पर हैं।

আরো ताजा खबर

इंग्लिश क्रिकेटर सैम और टाॅम के भाई बेन करन को आगामी वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम में किया गया शामिल 

Ben curran (Image Credit- Twitter X)जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने हाल में ही इंग्लिश क्रिकेटर टाॅम और सैम करन के भाई बेन करन (Ben Curran) को, अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे...

एडिलेड टेस्ट मैच में विवाद के लिए मोहम्मद सिराज पर आईसीसी ने ठोका जुर्माना, तो ट्रैविस हेड को लगाई फटकार

IND vs AUS (Image Credit- Twitter X)भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज जारी है। तो वहीं पांच मैचों की टेस्ट सीरीज...

लौरा वोल्वार्ट ने मिताली राज को पछाड़ा, 100 वनडे मैच खेलने वाली सबसे युवा महिला खिलाड़ी बनी

Laura Wolvaardt. (Photo Source: ICC)दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के दौरान एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की...

WI vs BAN: Dream11 Prediction, 2nd ODI: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, दूसरे वनडे के लिए

WI vs BAN (Photo Source: Getty Images)WI vs BAN: Dream11 Prediction, 2nd ODI: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 दिसंबर को वर्नर...