
Australia Cricket Team. (Image Source: Getty Images)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है और इसी शानदार सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाएगा। यह पहला मैच मोहाली के इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम में होगा। भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने कई शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।
इन दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 24 सितंबर को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होगा जबकि तीसरा वनडे मैच 27 सितंबर को राजकोट में होगा। दोनों टीमें इस वनडे सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया टीम की बात की जाए तो इस समय वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मुकाबलों की वनडे सीरीज उन्हीं के घर में खेल रही है जबकि भारतीय टीम इस समय एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेल रही है।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए यह रही ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में हो रही है। इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगा।
भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया टीम में स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है। पैट कमिंस भी टीम में वापसी कर चुके हैं। डेविड वार्नर और मिचेल मार्श भी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। देखना यह है ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के खिलाफ होने के घर में कैसा प्रदर्शन करती है?