
IND vs NED (Pic Source-Twitter)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 45वां मुकाबला भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में भारतीय टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की है और वो बड़े स्कोर ही ओर बढ़ते हुए नजर आ रही है।
नीदरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे हैं इस मुकाबले में ऐसा भी देखा गया कि भारतीय टीम के फैंस बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ‘RCB, RCB’ के नारे लगा रहे हैं। बता दें, विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हैं और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम उनकी टीम का होम ग्राउंड है।
तमाम लोग यहां विराट कोहली की बल्लेबाजी का लुफ्त उठाने आए हैं और जब भारतीय बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे तब ऐसा देखा गया कि कई लोग उनके लिए RCB, RCB का नारे लगा रहे हैं। हालांकि इसके बाद ऐसा भी देखा गया कि विराट कोहली तमाम भारतीय फैंस से इशारों में कह रहे हैं कि ‘RCB, RCB’ की जगह भारत, भारत के नारे लगाए।
My mannn @imVkohli 🙏#INDvsNED #ViratKohli pic.twitter.com/PPanLbnnCB
— ꜱᴘɪᴅᴇʏ (@AnushSpidey1) November 12, 2023
— ꜱᴘɪᴅᴇʏ (@AnushSpidey1) November 12, 2023
विराट कोहली खुद यही चाहते हैं कि तमाम भारतीय फैंस बैंगलोर फ्रेंचाइजी की जगह अपने देश के लिए जमकर नारे लगाए और टीम को प्रोत्साहित करें।
बड़े स्कोर की ओर बढ़ती हुई भारतीय टीम
भारतीय टीम ने अभी तक इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और ऐसा कहा जा सकता है कि वो नीदरलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बना सकती है। हालांकि अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा। नीदरलैंड की बात की जाए तो उन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ही दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी है। भारत नीदरलैंड को हल्के में बिल्कुल भी नहीं देना चाहेगा।
टूर्नामेंट की बात की जाए तो भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है और अब उन्हें इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को खेला जाएगा। टीम के सभी बल्लेबाज और गेंदबाज काफी अच्छे फॉर्म में है और तमाम भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि भारत सेमीफाइनल और फिर फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करें और इस बार यह ट्रॉफी अपने नाम करें।