Joe Root (Photo Source: X/Twitter)
Joe Root: इंग्लैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 से पहले न्यूजीलैंड के साथ चार मैचों की वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आ रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा मैच 13 सितंबर को ओवल में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने टीम को शानदार शुरूआत दिला दी है। ट्रेंट बोल्ट ने जॉनी बेयरस्टो और जो रूट (Joe Root) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट लगातार खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं, जो रूट का खराब फॉर्म वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छे संकेत नहीं है।
तीसरे वनडे में भी खामोश रहा Joe Root का बल्ला
तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने ट्रेंट बोल्ट द्वारा डाले गए पहले ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट गंवा दिया। जॉनी बेयरस्टो डेवोन कॉनवे के शानदार कैच के चलते गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद जो रूट (Joe Root) तीसरे ओवर में मात्र 4 रन पर विकेट गंवा बैठे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जो रूट वापस से फ्लॉप होते हुए नजर आए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में जो रूट 6 रन और दूसरे वनडे मैच में शून्य पर पवेलियन लौट गए थे।
यह भी पढ़े- ICC के तीनों फॉर्मेट में चल रहा है Team India का दबदबा, अब तो World Cup पक्का!
पिछले 8 वनडे मैचों में ऐसा रहा है जो रूट का प्रदर्शन
वनडे फॉर्मेट में जो रूट (Joe Root) का बल्ला हाल में काफी ज्यादा शांत नजर आ रहा है। पिछली 8 वनडे पारियों में जो रूट ने मात्र 108 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक बार (86 रन) की अर्धशतकीय पारी निकली है। वहीं जो रूट पिछली 8 पारियों में तीन बार शून्य पर पवेलियन लौटे हैं। जो रूट (Joe Root) क्रिकेट जगत के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं, लेकिन लगातार फ्लॉप प्रदर्शन टीम की चिंता बढ़ाने का काम कर रही है।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023, 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच 15 सितंबर को खेला जाएगा, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वर्ल्ड कप 2023 से पहले जो रूट (Joe Root) इन मैचों में फॉर्म में वापसी जरूर करना चाहेंगे।