
Rohit Sharma and his wife Ritika Sajdeh. (Photo Source: Instagram)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपने परिवार के संग छुट्टियां बना रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पत्नी रितिका सजदेह के साथ ली गई एक तस्वीर शेयर की है, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि, हाल ही में टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में एशिया कप 2023 का खिताब जीता है।
आपको बता दें टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। कप्तान रोहित शर्मा को सीरीज की शुरुआती दो मैचों के लिए आराम दिया गया था। वह अब आखिरी वनडे मैच के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा।
इसी बीच हिटमैन ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के संग एक फोटो शेयर की है। उनका ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। तस्वीर पर फैन्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
यहां देखिए कप्तान रोहित शर्मा का वो पोस्ट
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
आपको बता दें कि, रोहित शर्मा के साथ-साथ दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को भी वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में नहीं चुना गया है। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित के साथ ही विराट कोहली को भी आराम दिया है। इनके साथ साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव को भी आराम दिया गया है।
वही अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज की बात करें तो पहले दो मैच जीतकर भारत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है और टीम की नजरें अब क्लीन स्वीप पर है। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वो सीरीज का आखिरी मैच जीतकर वर्ल्ड कप से पहले कॉन्फिडेंस लेना चाहेगी।