आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और यह शानदार टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि भारत पूरे वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।
बता दें, भारत ने पाकिस्तान के साथ 1987 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी जबकि 1996 वर्ल्ड कप की मेजबानी उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ की थी। 2011 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ने श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ की थी।
वनडे वर्ल्ड कप में ऐसे कई मुकाबले हैं जिनको बल्लेबाजों ने अपने दम पर जीता है। कुछ मुकाबले एकतरफा भी रहे हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण है कुछ टीमों की सलामी जोड़ी ने वनडे वर्ल्ड कप में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
5- टी दिलशान और उपुल थारंगा (श्रीलंका, 7/10)
Tillakaratne Dilshan and Upul Tharanga. (Photo credit should read LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP via Getty Images)
वनडे वर्ल्ड कप 2011 में श्रीलंका के लिए टी दिलशान और उपुल थारंगा ने पारी की शुरुआत की थी। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने लगभग सभी मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी भी की थी और टीम को जबरदस्त शुरुआत भी दी थी। यही वजह है कि श्रीलंका ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था।
इन दोनों बल्लेबाजों ने 9 मुकाबले में 100 के औसत से 800 रन जोड़े थे। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए दो बार 200 रनों की साझेदारी की थी। जिंबॉब्वे के खिलाफ उन्होंने पहले विकेट के लिए 282 रन जोड़े थे जिसमें दिलशान 144 रन बनाए थे जबकि उपुल थारंगा ने 133 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
श्रीलंका ने इस मैच में 50 ओवर में छह विकेट होकर 327 रन बनाए थे। इसके बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम के लिए नाबाद शतक जड़े थे।
4- एरोन फिंच और डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया, 7/10)
David Warner and Aaron Finch. (Photo Source: Twitter)
एरोन फिंच और डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2015, 2019 वर्ल्ड कप में ओपनिंग की थी। 2015 वर्ल्ड कप को उन्होंने अपने घर में जीता था। इन दोनों बल्लेबाजों ने 17 मुकाबलों में 48.11 के औसत से 818 रन जोड़े थे।
2019 सीजन में इन दोनों खिलाड़ियों ने तीन बार 100 रन या उससे ज्यादा की पार्टनरशिप की थी। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने पहले विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी की थी। फिंच ने उस मैच में 82 रन बनाए थे जबकि डेविड ने 107 रनों की पारी खेली थी।
इसके बाद फिंच और वार्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ 121 रनों की साझेदारी की थी जबकि इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में इन्होंने 123 रनों की साझेदारी की थी। 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने मात दी थी।
3- मार्टिन गुप्टिल और ब्रैंडन मैकुलम ( न्यूजीलैंड, 7/10)
New Zealand cricketer Brendon McCullum (R) and Martin Guptill celebrate their win during the second match in the World Cup Cricket tournament between Kenya and New Zealand at The M.A. Chidambaram Stadium in Chennai on February 20, 2011. New Zealand crushed Kenya by 10 wickets in their World Cup Group A match. (Photo by DIBYANGSHU SARKAR/AFP/Getty Images)
मार्टिन गुप्टिल और ब्रैंडन मैकुलम ने न्यूजीलैंड के लिए 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में ओपनिंग की थी। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 17 मुकाबले में 838 रन जोड़े।
2011 वनडे वर्ल्ड कप में इन दोनों ने जिंबॉब्वे के खिलाफ 166 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। मार्टिन गुप्टिल ने 86* रनों की नाबार्ड पारी खेली थी जबकि ब्रैंडन मैकुलम में 76* रन बनाए थे।
इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कई मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम की जीत में है भूमिका निभाई थी।
2- सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग (भारत, 9/10)
Sachin Tendulkar and Virender Sehwag. (Photo Source: PAL PILLAI/AFP/Getty Images)
वीरेंद्र सहवाग को सचिन तेंदुलकर ने वनडे वर्ल्ड कप में 17 मुकाबलों में 925 रनों की साझेदारी की है। इन दोनों ने भारत के लिए 2003 और 2011 सीजन में ओपनिंग की थी।
वर्ल्ड कप में इन दोनों ने दो बार 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है। श्रीलंका के खिलाफ 2003 सीजन में इन दोनों ने 153 रनों की साझेदारी की थी। उस मैच में तेंदुलकर ने 97 बनाए थे जबकि सहवाग ने 66 रनों की पारी खेली थी।
2011 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सहवाग ने 73 रन बनाए थे जबकि तेंदुलकर ने 111 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी और पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की थी। इन दोनों ने भारत के लिए 6 बार अर्धशतकीय साझेदारी की है।
1- मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया, 9.5/10)
Matthew Hayden and Adam Gilchrist (Pic Source-Twitter)
वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट ने कई रन बनाए हैं और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान भी दिया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने 2003 और 2007 वनडे वर्ल्ड कप सीजन में ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग की थी।
इन दोनों संस्करणों में मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट ने 20 बार ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग की और 64.21 के औसत से 1220 रन जोड़े। इसमें पांच शतक और सात अर्धशतक साझेदारी शामिल है।
इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप में दो बार शतकीय साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ 2007 वर्ल्ड कप में भी जबरदस्त बल्लेबाजी की।