
Jasprit Bumrah And Ravi Shastri (Photo Source: Getty Images)
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देना शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए गलत रणनीति होगी। भारत पहला टेस्ट हारकर सीरीज में 0-1 से पीछे है।
पहले से तय था कि वर्कलोड प्रबंधन के कारण बुमराह इस सीरीज में केवल तीन टेस्ट खेलेंगे। ऐसे में उनके दूसरे टेस्ट से बाहर बैठने की संभावना है, लेकिन शास्त्री ने चेतावनी दी कि ऐसा करने से भारत 2-0 से पिछड़ सकता है।
बुमराह की उपलब्धता पर शास्त्री का विश्लेषण
स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर रवि शास्त्री ने कहा, “बुमराह ने बताया कि वह तीन टेस्ट खेलेंगे। सवाल यह है कि वह कौन से तीन टेस्ट खेलेंगे। मुझे लगता है कि अगर वह ब्रेक लेते हैं, तो यह अगला टेस्ट होगा, क्योंकि वह लॉर्ड्स में जरूर खेलना चाहेंगे। इसके बाद एक ब्रेक और फिर मैनचेस्टर। लेकिन अगर वह अब बाहर बैठते हैं, तो भारत 2-0 से पीछे हो सकता है। यह एक बड़ी समस्या होगी। मेरा मानना है कि उन्हें खेलना चाहिए।”
भारत के लिए वापसी की जरूरत
शास्त्री ने जोर देकर कहा कि भारत को दूसरे टेस्ट में मजबूत वापसी करनी होगी। उन्होंने इसके पीछे कारण बताते हुए कहा कि भारत अपनी पिछली दो टेस्ट सीरीज—न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 और ऑस्ट्रेलिया में—हार चुका है। शास्त्री ने कहा, “यह एक कठिन चुनौती है। हम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हार चुके हैं। यह सीरीज भारत के लिए मौका थी, क्योंकि इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण चोटों से जूझ रहा है। भारत ने पहला मौका गंवा दिया, लेकिन अभी भी वापसी का समय है।”