Skip to main content

ताजा खबर

रिंकू सिंह ने बैटिंग करने के चक्कर में कराया शिवम दुबे को रन आउट! वीडियो में देखें फिर दुबे का रिएक्शन

रिंकू सिंह ने बैटिंग करने के चक्कर में कराया शिवम दुबे को रन आउट! वीडियो में देखें फिर दुबे का रिएक्शन

Shivam Dube Run Out (Source X)

भारत और जिम्बाब्वे के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के पांचवें मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद संजू सैमसन के अर्धशतक की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए।

शिवम दुबे को रिंकू सिंह ने कराया रन आउट

टीम इंडिया 19 ओवर के बाद 5 विकेट खोकर 153 रन के स्कोर पर थी। शिवम और रिंकू सिंह क्रीज पर थे। दुबे ने तब तक 2 चौके और 2 छक्के लगाए थे और वह 12 गेंद पर 26 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं, रिंकू सिंह 2 रन बनाकर खेल रहे थे।

शिवम दुबे आज मूड में थे और गेंदबाजों की अच्छी तरीके से धुलाई कर रहे थे। लेकिन 20वें ओवर की पहली गेंद पर वह रिंकू सिंह की वजह से रन आउट हो गए। दरअसल, रिंकू सिंह क्रीज पर थे और उन्होंने शॉट खेला।

इधर शिवम दुबे रन लेने के लिए दौड़े और क्रीज तक पहुंच भी गए थे, लेकिन रिंकू सिंह ने रन लेने से मन किया और वह वापस नॉन-स्ट्राइकर एंड पर भागे। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और वह रन आउट कर दिए गए। इसके बाद उन्होंने रिंकू सिंह की तरफ गुस्से से भी देखा लेकिन वह दुबे की तरफ नहीं देख रहे थे।

टीम इंडिया के बल्लेबाज हुए आज फेल 

इस मैच में भारत की शुरुआत अच्छी रही। पारी की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने 13 रन बनाए। दरअसल, सिकंदर रजा ने पहली ही गेंद नो बॉल फेंकी जिस पर जायसवाल ने छक्का जड़ दिया। इसके बाद फ्री हिट का फायदा उठाते हुए उन्होंने एक और छक्का जड़ दिया। हालांकि, इस ओवर की चौथी गेंद पर रजा ने उन्हें आउट कर दिया और वह 12 रन बनाकर पवेलियन चले गए।

इसके बाद अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी करने आए और सिर्फ 14 रन ही बना सके। पावरप्ले में भारत ने तीन विकेट गंवाए थे। कप्तान गिल का बल्ला भी शांत रहा, वह सिर्फ 13 रन ही बना सके। इसके बाद संजू सैमसन और रियान पराग ने पारी संभाली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। पंद्रहवें ओवर में मावुता ने पराग को अपना शिकार बनाया और वह 22 रन बनाकर आउट हुए।

संजू सैमसन इस मैच में 58 रन की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 40 गेंदों में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान एक चौका और चार छक्के लगाए। इस मैच में शिवम दुबे ने 26 रन बनाए और रिंकू 11 रन और सुंदर एक रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे के लिए मुजाराबानी ने दो विकेट लिए जबकि रजा, रिचर्ड और मावुता ने एक-एक विकेट लिया।

আরো ताजा खबर

“एडम गिलक्रिस्ट से नही होनी चाहिए तुलना”, आर अश्विन ने ऋषभ पंत को लेकर कही बड़ी बात

Rishabh Pant and R Ashwin (Image Credit- Twitter X)भारत के पूर्व स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत को लेकर यह मानना है कि, उन्हें अब किसी...

ENG vs IND: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग 11 में शामिल करने पर बेन स्टोक्स ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Ben Stokes and Jofra Archer (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की करीब चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। आर्चर को जारी एंडरसन-तेंदुलकर...

ENG vs IND 2025: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हैरी ब्रुक दोबारा शीर्ष पर, गिल और मुल्डर भी पहुंचे करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक पर

Harry Brook (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने अपने ही साथी खिलाड़ी जो रूट को पीछे छोड़ते हुए दोबारा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज की लिस्ट में नंबर...

9 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. ENG vs IND: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 4 साल बाद हुई इस गेंदबाज की टीम में वापसी ENG vs...