
Virat Kohli-Shivam Sharma (Source X)
Ranji Trophy 2025। रणजी ट्रॉफी 2025 में दिल्ली के स्टार गेंदबाज शिवम शर्मा ने रेलवे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को एक पारी और 19 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शिवम ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर रेलवे की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शिवम को एक खास तोहफा दिया, जिससे युवा खिलाड़ी बेहद खुश नजर आए।
विराट कोहली ने दिया खास तोहफा
हालांकि, रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली की वापसी उनके लिए यादगार नहीं रही और वह सिर्फ 6 रन बनाकर हिमांशु सांगवान का शिकार हो गए। लेकिन दिल्ली के अन्य बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आयुष बडोनी ने 99 रनों की पारी खेली, जबकि सुमित माथुर ने पहली पारी में 3 विकेट लेने के बाद 86 रनों की जुझारू पारी खेली और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।
शिवम शर्मा ने नी घातक गेंदबाजी से रेलवे की टीम को दूसरी पारी में समेट दिया।अप इसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली के साथ तस्वीर साझा की और बताया कि कोहली ने उनके मैच बॉल पर अपना ऑटोग्राफ दिया।
शिवम ने लिखा, “यह 5 विकेट हॉल हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। खुद लीजेंड विराट कोहली भईया का इस गेंद पर साइन करना इसे और खास बना देता है। भगवान महान और दयालु हैं।”
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुटेंगे कोहली
रणजी ट्रॉफी में खेलने के बाद अब विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुटेंगे। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
इसके बाद “मेन इन ब्लू” दुबई रवाना होंगे, जहां वे चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मुकाबले खेलेंगे। पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस बड़े टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने का समर्थन दिया है।