Skip to main content

ताजा खबर

“युवी मुबारकबाद ना दे अभी मुझे…”- IND vs PAK मैच के बाद Yuvraj Singh-Shahid Afridi के बीच बातचीत का वीडियो VIRAL

युवी मुबारकबाद ना दे अभी मुझे- IND vs PAK मैच के बाद Yuvraj Singh-Shahid Afridi के बीच बातचीत का वीडियो VIRAL

Yuvraj Singh & Shahid Afridi (Photo Source: X/Twitter)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनो से मात दी थी। इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में 119 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान इस मैच को आराम से जीतते हुई नजर आ रही थी। लेकिन फिर हार्दिक पांड्या ने 13वें ओवर में फखर जमान (13) और जसप्रीत बुमराह ने 15वें ओवर में मोहम्मद रिजवान (31) को आउट कर पाकिस्तान को दो बड़े झटके दिए। टीम जिससे उबर नहीं पाई और 20 ओवरों के अंत में टीम 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना पाई थी।

इस बीच भारत-पाकिस्तान मैच के बाद सोशल मीडिया पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्लोबल एंबेसडर युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी के बीच बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

शाहिद अफरीदी और युवराज सिंह के बीच हुई यह बातचीत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहिद अफरीदी से युवराज सिंह पूछते हैं, ‘लाला क्यों दुखी हो, क्या हुआ’। इसके जवाब में अफरीदी कहते हैं, ‘उदास होना बनता है कि नहीं बनता, क्या यह मैच हारने वाला था’

शाहिद अफरीदी फिर बताते हैं कि पाकिस्तान को जब जीत के लिए 40 रन चाहिए थे, तब युवराज सिंह ने उन्हें जीत की बधाई दे दी थी। अफरीदी ने वीडियो में आगे कहा, ‘जब 40 रन रह गए थे हमारे तो युवराज ने मुझे बधाई दी और कहा कि मैं जा रहा हूं। मैं मैच नहीं देख रहा हूं। मैंने कहा युवराज 40 रन बहुत है इस पिच पर, अभी मुबारकबाद ना दे मुझे।’

युवराज सिंह ने फिर अफरीदी से कहा, ‘मैंने आपसे कहा था पाकिस्तान जीतेगा, लेकिन मुझे अब भी भरोसा था कि हम (भारत) वहां से जीत सकते हैं। जीतना और हारना खेल का हिस्सा है, महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारी दोस्ती बनी रहनी चाहिए’।

यहां देखें वीडियो-

ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया दो मैचों में दो जीत और 4 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। वहीं पाकिस्तान दो मैचों में दो हार के साथ चौथे स्थान पर है। सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पाकिस्तान को आज (11 जून) कनाडा के खिलाफ मैच जीतना जरूरी है।

আরো ताजा खबर

“एडम गिलक्रिस्ट से नही होनी चाहिए तुलना”, आर अश्विन ने ऋषभ पंत को लेकर कही बड़ी बात

Rishabh Pant and R Ashwin (Image Credit- Twitter X)भारत के पूर्व स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत को लेकर यह मानना है कि, उन्हें अब किसी...

ENG vs IND: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग 11 में शामिल करने पर बेन स्टोक्स ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Ben Stokes and Jofra Archer (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की करीब चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। आर्चर को जारी एंडरसन-तेंदुलकर...

ENG vs IND 2025: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हैरी ब्रुक दोबारा शीर्ष पर, गिल और मुल्डर भी पहुंचे करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक पर

Harry Brook (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने अपने ही साथी खिलाड़ी जो रूट को पीछे छोड़ते हुए दोबारा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज की लिस्ट में नंबर...

9 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. ENG vs IND: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 4 साल बाद हुई इस गेंदबाज की टीम में वापसी ENG vs...