
(Photo Source: Instagram)
स्पिनर युजी चहल के साथ एक बार फिर से साल 2022 वाली कहानी हो रही है, जहां साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में चहल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। तो इस साल भी मेगा टूर्नामेंट में अभी तक दो मैच हो चुके हैं टीम इंडिया के, इन दोनों ही मैचों में चहल को चांस नहीं दिया गया है और इस बीच स्पिनर ने अपना पुराना काम शुरू कर दिया है।
युजी चहल के अलावा और किसे नहीं मिला मौका?
वहीं युजी चहल के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कई प्रमुख खिलाड़ियों को अंंतिम 11 में मौका नहीं मिल रहा है, जहां इस लिस्ट में स्पिनर कुलदीप यादव और संजू सैमसन का नाम भी शामिल है। तो जायसवाल को भी अपनी बारी का इंतजार है, अब देखना अहम होगा की आगे कप्तान रोहित किसे मौका देते हैं।
पंत ने युजी चहल को बताया पाक के खिलाफ क्या था उनका प्लान
*पाक के खिलाफ हुए मैच के बाद चहल TV का एक खास वीडियो हुआ पोस्ट।
*इस दौरान पंत ने युजी को बताया सभी चीजों को सिंपल रखनी की कोशिश की थी।
*अक्षर के साथ बात कर हुआ कंफर्टेबल, नहीं सोचा सिचुएशन के बारे में- पंत।
*ऋषभ पंत ने कहा मेरे के लिए तो तीनों ही कैच स्पेशल थे पाकिस्तान के खिलाफ।
युजी चहल के इस वीडियो पर डालते हैं एक नजर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक और नया वीडियो
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
अक्षर पटेल और सिराज से भी की स्पिनर ने बात
पंत के अलावा इस दौरान युजी चहल ने अक्षर पटेल और सिराज से भी बात की, इस दौरान पटेल ने कहा कि बल्लेबाजी पर जाने से पहले प्लान करने का मौका नहीं मिला। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की डग आउट में मेरे लिए चीजें आसान हो गई थी रोहित से बात करने के बाद, वहीं इमाद को आउट करने के लिए मैं उसको रेंज में गेंद नहीं डाल रहा था। तो सिराज ने कहा की मैं काफी समय से बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहा था और मैं टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में योगदान देकर खुश हूं।