Skip to main content

ताजा खबर

“यह शर्मनाक है…”, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की हार के बाद हर्षा भोगले ने किया ट्वीट

Pakistan Team & Harsha Bhogle (Photo Source: X/Getty Images)

पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती हैं। वहीं, पाकिस्तान ने 2021 के बाद से घर पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट का काफी ज्यादा बुरा दौर चल रहा है, टीम पिछले दोनों आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।

क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी और कमेंटेटर्स टीम की कड़ी आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच, क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की हार को शर्मनाक बताते हुए बड़ा बयान दिया है।

खेल जितना लंबा होगा, वे उतने ही कमजोर होंगे- हर्षा भोगले

हर्षा भोगले ने पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज में हार पर निराशा व्यक्त करते हुए बताया कि, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के स्ट्रगल के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि टीम की स्थिति इतनी खराब होगी।

हर्षा भोगले ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा,

मुझे याद है कि कुछ समय पहले मैंने कहा था कि खेल जितना छोटा होगा, पाकिस्तान उतना ही खतरनाक होगा, और, लगभग इसी तरह, खेल जितना लंबा होगा, वे उतने ही कमजोर होंगे। लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह इतना स्पष्ट होगा। बांग्लादेश ने जिस तरह से खेला, यह पाकिस्तान के लिए शर्मनाक है।

I remember saying some time ago that the shorter the game, the more dangerous Pakistan would be, and, almost as consequence, that the longer the game, the more vulnerable they would be. But I didn’t expect it to be this stark. Well as Bangladesh played, this is embarrassing for…

— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 3, 2024

हर्षा भोगले ने बांग्लादेश की जीत को टीम की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीत भी बताया। उन्होंने लिखा,

सच कहूं तो, बांग्लादेश के पास गर्व करने के लिए कई पल रहे हैं। 2007 वर्ल्ड कप में भारत को हराना सबसे बड़ी उपलब्धि है। यह कितना सही है कि उस दिन के दो बच्चे, शाकिब और मुश्फिकुर, जो अब अनुभवी खिलाड़ी के रूप में मैदान में हैं, अपनी टीम को उनकी सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीत दिलाते हैं।

In all fairness, Bangladesh have had quite a few moments to be proud of. None more so than beating India in the 2007 WC. How fitting then, that the two kids from that day, Shakib and Mushfiq, now in the middle as veterans, see their team through to their biggest test series win.

— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 3, 2024

बांग्लादेश ने दिखाया शानदार खेल

रावलपिंडी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 274 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। सईम अयूब (58), शान मसूद (57) और सलमान अली आगा (54) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली थी। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए थे।

बांग्लादेश ने पहली पारी में 26 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर लिटन दास और मेहदी हसन के बीच 165 रनों की साझेदारी ने टीम को वापसी दिलाई। बांग्लादेश पहली पारी में 262 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। लिटन दास ने सर्वाधिक 138 रन बनाए थे।

दूसरी पारी में पाकिस्तान 172 रनों पर ऑलआउट हो गया। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 5 विकेट लिए थे। बांग्लादेश ने फिर 6 विकेट हाथ में शेष रहते हुए सफलतापूर्वक 185 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया।

আরো ताजा खबर

मैदान पर Rishabh Pant का दिखा स्पाइडर मैन वाला अवतार, इस वीडियो को आप देखेंगे बार-बार

Rishabh Pant (Photo Source: X)Rishabh Pant लंबे समय बाद Red Ball क्रिकेट खेल रहे हैं, जहां ये खिलाड़ी Duleep Trophy में इंडिया B टीम का हिस्सा है। वहीं पहले ही...

Musheer Khan ने कर दिया ऐसा काम, मैच खत्म होने के बाद भी सुर्खियों में छाया हुआ है उनका नाम

Musheer Khan (Image Credit- Instagram)Duleep Trophy के पहले ही मैच से Musheer Khan ने सुर्खियां बटोरना शुरू कर दी है, जहां इस खिलाड़ी ने इंडिया B से खेलते हुए इंडिया...

‘आउट हो जा जल्दी’, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव के बीच मजेदार बातचीत का वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल

Rishabh Pant and Kuldeep Yadav (Photo Source: X)दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया-ए और इंडिया-बी के बीच पहला मुकाबला खेला गया, जहां रविवार को इंडिया बी ने शुभमन गिल की कप्तानी...

Duleep Trophy में देखने को मिला गजब का नजारा , KL Rahul को देख फैन्स हुए क्रेजी

KL Rahul (Photo Source: X)Duleep Trophy में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं, जहां इस लिस्ट में KL Rahul का नाम भी शामिल है। शुभमन गिल की...