Skip to main content

ताजा खबर

मैच से पहले भावनाओं में बहे हार्दिक पांड्या, मुंबई को हराने के लिए मैच से पहले दिखा डाला सारा जोर

Gujarat Titans (Pic Source-Twitter)

इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का क्वालीफायर 2 खेला जा रहा है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 28 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में खेलेगी।

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 233 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 129 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।

हालांकि मुकाबले से पहले ऐसा देखा गया कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम के साथ काफी गंभीरता के साथ बात कर रहे हैं। बता दें, गुजरात टाइटंस ने इस मैच में अपनी प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं। टीम ने दासुन शनाका और दर्शन नालकंडे को हटाकर जोशुआ लिटिल और साई सुदर्शन को शामिल किया। इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा की गई जिसमें देखा गया कि मुकाबला शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या अपनी टीम के साथ ग्रुप बनाकर बातचीत कर रहे हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘शानदार कप्तान हार्दिक पांड्या मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस के साथ ग्रुप में बातचीत कर रहे हैं।

यह रही वीडियो:

An energetic Captain @hardikpandya7 leads the huddle talk for @gujarat_titans ahead of the BIG game 🙌🙌#TATAIPL #GTvMI pic.twitter.com/1L6TOVgvKz

— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023

मुंबई इंडियंस को अगर यह मुकाबला जीतना है उन्हें 20 ओवर में 234 रन बनाने बेहद जरूरी है। गुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल के अलावा रिद्धिमान साहा ने 16 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाए जबकि साईं सुदर्शन ने 31 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 28* रन की पारी खेली जबकि राशिद खान ने 5* रन का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस की ओर से पीयूष चावला और आकाश मधवाल ने एक-एक विकेट झटके।

আরো ताजा खबर

शुभमन गिल का घमंड धोनी ने चुटकियों में तोड़ा, बिजली की रफ्तार से भेजा पवेलियन

IPL 2023 Final (Pic Source-Twitter)इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जा...

श्रीलंका क्रिकेट ने एशिया कप 2023 की मेजबानी में दिखाई दिलचस्पी- रिपोर्ट्स 

Asia Cup 2023 (Image Credit- Twitter)एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर अब भी लगातार क्रिकेट जगत में बात हो रही है। गौरतलब है कि एशिया कप इस बार 50...

दुनिया में आप कहीं भी इस तरीके के फैंस का सपोर्ट नहीं देखेंगे: मोईन अली ने IPL 2023 के फाइनल से पहले साझा की अपने फैंस की मजेदार वीडियो

IPL 2023 Final (Pic Source-Twitter)इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना चाहिए था लेकिन बारिश की वजह से यह मैच स्थगित कर दिया गया। अब...

Cricket Buzz: जाने 29 मई के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

Social Media Trendsइस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जा रहा है। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ...