Sajid Khan (PIC SOURCE-X)
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इसे 2-1 से अपने नाम किया। इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की ओर से साजिद खान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साजिद खान की गेंदबाजी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा भी की।
बता दें कि, इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन अंतिम दो मुकाबलों में मेजबान ने शानदार वापसी की और टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया।
साजिद खान की बात की जाए तो उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट झटके थे और कुल इस सीरीज में शानदार स्पिनर ने 19 विकेट अपने नाम किए थे। सीरीज खत्म होने के बाद साजिद खान से रिपोर्टर ने पूछा कि वो इंग्लिश बल्लेबाजों को काफी डरा रहे थे। साजिद खान ने इसका जवाब मजाकिया तरीके से दिया।
साजिद खान ने कहा कि, ‘मैं किसी को डराता नहीं हूं लेकिन आप लोग ही ऐसा कहते हैं। भगवान ने मुझे ऐसा लुक दिया है कि जब मैं हंसता हूं तो भी लोग डर जाते हैं। मैं ऊपर वाले को शुक्रिया कहना चाहूंगा कि हमने यह सीरीज जीती। ऐसा दबाव बिल्कुल नहीं था। मैं वापसी कर रहा था और कुछ लोग थे जिन्होंने मुझे पूरा सपोर्ट किया।’
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है
पाकिस्तान टीम को अब अपना अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया का करना है। इस दौरे में इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे और तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। 4 नवंबर से वनडे सीरीज शुरू होगी। पहला मैच मेलबर्न में खेला जाएगा जबकि दूसरा 8 नवंबर को एडिलेड में और तीसरा 10 नवंबर को पर्थ में।
इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज होगी जिसका पहला मैच ब्रिसबेन में, 14 नवंबर को 16 नवंबर को सिडनी में और 18 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद अब पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज जीतने को देखेगी।