Skip to main content

ताजा खबर

मेजर लीग क्रिकेट 2023: एक मैच खेलते ही MLC के मुरीद हुए डेविड मिलर कहा- ‘यह पूरी तरह एक घर की तरह है’

David Miller (Image Credit- Twitter)

मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन के पहले मैच में डेविड मिलर ने शानदार शुरूआत की है। बता दें कि 13 जुलाई, गुरूवार को हुए लाॅस एंजलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने 42 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली और अपनी टीम टेक्सास सुपर किंग्स को 69 रनों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बता दें कि मिलर की इस पारी के दम पर टेक्सास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए, तो इसके बाद बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर उन्होंने लाॅस एंजलिस नाइट राइडर्स को 112 रनों पर समेट कर मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया।

दूसरी ओर मैच में शानदार प्रदर्शन करने के चलते डेविड मिलर को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। इसके अलावा मिलर ने मैच खत्म होने बाद अमेरिका द्वारा MLC के लिए की गई तैयारियों की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है।

MLC के मुरीद हुए डेविड मिलर

बता दें कि टेक्सास सुपर किंग्स बनाम लाॅस एंजलिस नाइट राइडर्स मैच खत्म होने के बाद डेविड मिलर ने कहा- एक अच्छी शुरूआत करना अच्छा है। वहां (ग्रैंड प्रेरेरी स्टेडियम, डल्लास) टीम द्वारा जीत दर्ज करना अच्छी बात है।

आईपीएल के एक महीने के अंतराल के बाद, मैं पिछले कुछ दिनों से प्रैक्टिस कर रहा हूं। टेक्सास टीम में रहना काफी अच्छा है। मैं फिल्हाल 34 साल का हूं और शरीर को बनाए रखने के लिए कोशिश कर रहा हूं।

मिलर ने आगे एमएलसी की तैयारियों को लेकर कहा- साउथ अफ्रीका से आने के बाद, मैंने बहुत से विदेशी लोगों से बात की और मुझे आशंका थी कि इसका परिणाम क्या होगा। लेकिन आप जानते हैं कि कुछ दिन पहले आकर मैंने सुविधाएं देखीं और वह देखा जो उन्होंने बनाया है। यह बहुत ही रोमांचक और शानदार है। यह पूरी तरह एक घर की तरह है। घरेलू टीम के लिए समर्थन प्राप्त करना वास्तव में अच्छी बात है।

আরো ताजा खबर

ZIM v IRE: रोमांचक टी-20 मैच में जिम्बाब्वे ने दर्ज की एक विकेट से जीत, रजा बने सिकंदर

Sikandar Raza (Photo Source: Twitter)जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में एक बार फिर टीम...

4 कारण जिसकी वजह से BCCI टी20 में Virat Kohli को Ishan Kishan से करना चाहता है रिप्लेस

Virat Kohli and Ishan Kishan (Image Credit- Twitter)अगर आप एक क्रिकेट फैन हैं तो आपने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सुना होगा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टी20...

PSL 2024: सभी 6 फ्रेंचाइजियों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट पर डालिए एक नजर

PSL Lahore Qalandars (Image Credit- Twitter)पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 8वां संस्करण 13 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पाकिस्तान सुपर लीग 2024...

डरबन में पूरी मौज काट रहे हैं यशस्वी जायसवाल, सेल्फी लेने का अलग शौक है बल्लेबाज को

Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Instagram)साउथ अफ्रीका पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय डरबन में हैं, जहां यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और कुलदीप यादव सहित सभी खिलाड़ी वहां का लजीज...