
काफी लंबे समय बाद Rohit Sharma रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने उतरे थे, जहां ये मैच जम्मू-कश्मीर के खिलाफ था। वहीं मुंबई टीम से खेलते हुए रोहित का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था, इस बीच अब मुंबई टीम के साथी खिलाड़ी ने रोहित के लिए खास पोस्ट शेयर किया है सोशल मीडिया पर और पोस्ट काफी ज्यादा ही वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma के लिए रणजी खिलाड़ी ने खास पोस्ट किया शेयर
मुंबई रणजी टीम के खिलाड़ी Mohit Avasthi ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जहां इस पोस्ट में उस रणजी मैच की तस्वीरें हैं जिसमें Rohit Sharma खेले थे। मोहित का ये पोस्ट रोहित के लिए था, जिसका कैप्शन भी काफी ज्यादा स्पेशल था। कैप्शन में लिखा था कि-जब से मेरे लिए क्रिकेट शुरू हुआ तब से लेकर आज तक, जिसकी मैंने हमेशा प्रशंसा की है और उससे बहुत कुछ सीखा है वो रोहित शर्मा है। रोहित आपके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना मेरे अब तक के करियर की सर्वोच्च उपलब्धियों में से एक है, ऐसे और क्षणों इंतजार में हूं मैं।
Mohit Avasthi ने ये पोस्ट शेयर किया है Rohit Sharma के लिए
View this post on Instagram
A post shared by *MohitAvasthi*🎯🇮🇳 (@mohitavasthii18)
Rohit Sharma नहीं खेलेंगे अगला रणजी मैच
वहीं अब मुंबई टीम अपना अगला रणजी मैच Meghalaya से खेलेगी,वहीं इस मैच को लेकर एक बड़ी अपडेट आ गई है। जहां Meghalaya टीम के खिलाफ रोहित शर्मा रणजी मैच नहीं खेलेंगे, रोहित के अलावा यशस्वी और श्रेयस अय्यर भी ये मैच नहीं खेलेंगे। ये तीनों ही खिलाड़ी जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
एक नजर डालते हैं इस तस्वीर पर भी
View this post on Instagram
A post shared by Mumbai Cricket Association (@mumbaicricassoc)
3 बड़े स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे रणजी मैच
*30 जनवरी से शुरू होने रहे रणजी मैचों में टीम इंडिया के कई और खिलाड़ी खेलेंगे।
*लिस्ट में सबसे बड़ा नाम विराट कोहली का है, जो दिल्ली टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।
*वहीं विराट के अलावा केएल राहुल और मोहम्मद सिराज भी रणजी मैच खेलेंगे।
*ऐसे में देखना अहम होगा की इन खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन कैसा रहता है।