Skip to main content

ताजा खबर

“महिला क्रिकेट को भी मिलेगी पुरुष क्रिकेट जैसी पहचान… इतने साल लग जाएंगे” – अंजुम चोपड़ा

“महिला क्रिकेट को भी मिलेगी पुरुष क्रिकेट जैसी पहचान… इतने साल लग जाएंगे” – अंजुम चोपड़ा

Anjum Chopra. (Image Source: Instagram)

भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra), जो अपने दौर की बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रही हैं। उन्होंने 12 टेस्ट, 127 वनडे और 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने अपने शानदार करियर में 3,500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। संन्यास के बाद, अंजुम ने कमेंट्री में कदम रखा और इंडियन प्रीमियर लीग सहित कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट कवर किए।

महिला और पुरुष क्रिकेट के अंतर को लेकर अंजुम का बड़ा बयान 

DP World ILT20 2025 के दौरान, अंजुम चोपड़ा से पूछा गया कि महिला और पुरुष क्रिकेट के बीच के अंतर को कैसे कम किया जा सकता है। 47 वर्षीय पूर्व कप्तान ने कहा कि यह एक लंबी प्रक्रिया है और इसमें धैर्य रखना बेहद जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे महिला क्रिकेट की दर्शक संख्या बढ़ेगी, इसे बनाए रखना महत्वपूर्ण होगा।

उन्होंने कहा, “यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम किस अंतर की बात कर रहे हैं। दर्शकों की संख्या का अंतर पुरुष क्रिकेट की लोकप्रियता से जुड़ा हुआ है। इसे एक महीने या एक साल में नहीं बदला जा सकता। यह एक लंबी प्रक्रिया है। जब आपके पास दर्शक होंगे, तो आपको उन्हें बनाए रखना होगा। अगर यह अंतर हर साल थोड़ा-थोड़ा कम हो रहा है, तो हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

अंजुम ने आगे कहा कि महिला क्रिकेट की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ेगी और इस खेल के प्रति लोगों की रुचि को बनाए रखना जरूरी होगा।

उन्होंने कहा, “चाहे पुरुष क्रिकेट हो या महिला क्रिकेट, दोनों एक ही खेल हैं। पुरुष क्रिकेट सालों से विकसित हुआ है और आज ऊंचाइयों तक पहुंच चुका है। महिला क्रिकेट अचानक से नहीं आया, यह भी एक प्रक्रिया है। टेक्नोलॉजी और एक्सेसिबिलिटी के बढ़ने से महिला क्रिकेट की फैन फॉलोइंग भी धीरे-धीरे बढ़ेगी।”

महिला ILT20 पर Anjum Chopra का विचार

महिला DP World ILT20 शुरू होने की संभावनाओं पर अंजुम ने कहा कि इस पर विचार किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल यह थोड़ा जल्दबाजी होगी।

उन्होंने कहा, “इस पर चर्चा करना अभी थोड़ा जल्दी हो सकता है। लेकिन अगर यह विचार या योजना बनती है, तो यह अच्छी बात होगी। शायद पांच साल बाद इस पर सही से सोचा जा सकता है।”

আরো ताजा खबर

शुभमन गिल के शानदार बल्लेबाजी को लेकर केविन पीटरसन ने गिनाई खूबियां

Shubman Gill (Photo Source: Getty Images)भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 52 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। इस...

जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे या नहीं?, 24 घंटे में आएगा आखिरी फैसला

Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है और टीमों को अपने स्क्वॉड को अंतिम रूप देने की समय सीमा 11 फरवरी...

ICC Champions Trophy 2025 के मैच ऑफिशियल का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कौन होगा भारत के मैचों में अंपायर

Richard Kettleborough (Photo Source: Getty Images)चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। इससे पहले ग्रुप स्टेज के लिए मैच ऑफिशियल की पुष्टि हो गई है। Richard...

शुभमन गिल की बैटिंग टेक्निक को लेकर पीटरसन ने दिया बड़ा बयान, बोले- “जो चीज उसे खतरनाक…”

Shubman Gill & Kevin Pietersen (Photo Source: X)भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में जीत दर्ज कर 2-0 से बढ़त बना ली है। दोनों ही...