
Travis Head and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल 19 नवंबर को खेले गए फाइनल मैच में, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है। साथ ही इस जीत के साथ वह वर्ल्ड कप को रिकाॅर्ड 6 बार हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है।
गौरतलब है कि मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मैच में कंगारूओं के लिए ऑलराउंडर ट्रेविस हेड ने 137 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। दूसरी ओर, फाइनल मैच के खत्म होने के बाद हेड ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बदकिस्मत खिलाड़ी करार दिया है।
Travis Head ने Rohit Sharma को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के खत्म होने के बाद ट्रेविस हेड ने पोस्ट मैच में प्रेजेंटेशन में कहा- हमने इस दिन की उम्मीद भी नहीं की थी, वास्तव में यह एक असाधारण दिन था। मैच में योगदान देकर मुझे सच में खुशी हुई। मैंने पहले जो 20 गेंदें खेलीं उससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला, और इसके बाद मैंने इसे जारी रखा।
हम जानते थे कि मैच कठिन हो सकता है। टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला काफी अच्छा था। खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था, उसके अनुसार विकेट और बेहतर होता गया। इस मैच में भूमिका निभाकर अच्छा लगा। लेकिन शायद वह (रोहित शर्मा) दुनिया का सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी हैं। फील्डिंग एक ऐसी चीज है, जिसपर मैंने कड़ी मेहनत की है। मैंने शतक लगाने की सोची भी नहीं थी। वह कैच लपकना शानदार था।
बता दें कि भारतीय पारी के दौरान ट्रेविस हेड ने कप्तान रोहित शर्मा का एक शानदार कैच लपका था, जब वह 47 रनों पर आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। तो वहीं यह शायद इस मैच का टर्निंग पाॅइंट रहा।
देखें ट्रेविस हेड द्वारा रोहित के कैच लेने की वीडियो
9 out of 10 times that catch would have been dropped. Lucky for Head & unlucky for rohit sharma that 1 time where the catch gets hold happened to be in the final. pic.twitter.com/Gl3KkMk2RN
An outrageous catch by Travis Head 🤯#INDvsAUSfinal #CWC2023Final pic.twitter.com/er9N8bTtII
— 👾 (@l0l_world) November 19, 2023
— SnEhA KuMaR ReDdY (@snehakumarreddy) November 19, 2023