
BCCI (Image Credit- Twitter)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की डिज्नी स्टार के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के द्विपक्षीय मैचों के मीडिया राइट्स की डील इस साल खत्म हो रही है। तो वहीं बोर्ड अब 2023-27 साइकल के लिए ई-नीलामी व बोली के लिए एजेंसियो से संपर्क साध रहा है। पता चला है कि बीसीसीआई का झुकाव मीडिया राइटर्स के लिए नीलामी की ओर ज्यादा हैं, क्योंकि इससे उसे अधिक मुनाफा हो सकता है।
बीसीसीआई ने एजेंसियो से किया परामर्श
बता दें कि रोजर बिन्नी की अगुवाई में बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स की नीलामी के लिए पांच एजेंसी से संपर्क किया है। जिसमें पहले नंबर पर दुनिया की जानी-मानी कंसल्टिंग कंपनी Ernst and Young शामिल है। इसके अलावा बोर्ड ने KPMG और मुंबई स्थित मीडिया सेलिंग कंपनी ग्रुप M से भी बातचीत की है।
दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम के द्विपक्षीय सीरीज मीडिया राइट्स खरीदने के लिए डिज्नी स्टार और वायकाम 18 जैसी कंपनियां सबसे आगे हैं। जबकि ई-नीलामी के वक्त सोनी नेटवर्क और जी भी मीडिया राइट्स खरीदने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
क्रिकबज की मानें तो मीडिया राइट्स की नीलामी प्रकिया को 1 अगस्त 2023 तक बीसीसीआई द्वारा पूरी कराई जा सकती है। साथ ही इस बात की भी अटकलें तेज हैं कि डिज्नी स्टार और वायकाम 18 भारतीय क्रिकेट टीम के मीडिया राइट्स को खरीदने की रेस में सबसे आगे है।
हालांकि, बीसीसीआई को द्विपक्षीय मीडिया राइट्स की ब्रिकी से पिछली बार हुई आय से इस बार करीब 5 प्रतिशत ज्यादा होने की उम्मीद है। बता दें कि बोर्ड को ई-नीलामी से आईपीएल के मीडिया राइट्स बेचकर भी रिकाॅर्ड कमाई हुई थी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि टीम इंडिया के 2023-27 चक्र के मीडिया राइट्स जीतकर भी बीसीसीआई की रिकाॅर्ड कमाई हो सकती है।