
Babar Azam (Image Credit- Instagram)
वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम सहित पूरी पाक टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसके बाद ये पक्का हो गया था कि टीम में बड़े बदलाव होंगे। ऐसे में हुआ भी कुछ ऐसा ही, जहां टीम के कप्तान सहित सेलेक्शन कमेटी और डारेक्टर को बदला दिया गया। वहीं अब बाबर को सिर्फ अपने खेल पर फोकस रखना है और वो उन्होंने करना शुरू भी कर दिया है।
कब छोड़ी बाबर आजम ने कप्तानी?
वर्ल्ड कप 2023 में जैसे ही पाकिस्तान टीम का सफर खत्म हुआ, वैसे ही बाबर आजम ने अपने देश पहुंचते ही तीनों प्रारूपों से कप्तानी को अलविदा कह दिया। जिसके बाद PCB ने तुरंत बड़ा कदम उठाया और 2 नए कप्तानों के नाम का ऐलान कर दिया। जहां टेस्ट की कप्तानी शान मसूद को दी गई है, तो टी20 की कप्तानी शाहीन शाह अफरीदी के खाते में आए हैं। वहीं वहाब रियाज टीम के चीफ सेलेक्टर बने हैं, इससे पहले वर्ल्ड कप के दौरान बीच में ही Inzamam-ul-Haq ने चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। इस बीच PCB ने आज बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसके तहत उमर गुल को पाक टीम का नया तेज गेंदबाजी कोच बनाया गया है। तो दिग्गज स्पिनर रह चुके सईद अजमल टीम के लिए स्पिन कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे।
टीम में अपनी जगह बचाने की तैयारियां शुरू कर दी है बाबर आजम ने
*काफी समय बाद नेट्स में अभ्यास करते हुए नजर आए बाबर।
*बाबर आजम ने खुद किया वीडियो पोस्ट, लाल गेंद से करते दिखे अभ्यास।
*ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की कर रहे हैं तैयारी।
*4 साल बाद बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतरने वाले हैं बाबर।
बाबर आजम के अभ्यास सत्र पर डालते हैं एक नजर
A post shared by Babar Azam (@babarazam)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाक टीम
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी।
वहाब रियाज का बयान भी आया टीम को लेकर सामने
A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)