
Babar Azam. (Photo Source: X(Twitter)
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। इस टूर्नामेंट में वे नॉकआउट चरण में जगह बनाने से चूक गए। बाबर आजम को टूर्नामेंट के दौरान अपने कप्तानी के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप वर्ल्ड कप खत्म होने के तुरंत बाद उनसे कप्तानी छीन ली गई।
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट में चल रहे इस उथल-पुथल के बीच, उन्हें अपने फैंस के अटूट समर्थन मिली। इसी क्रम में हाल ही में उनके एक फैन ने उन्हें एक विशेष रूप से तैयार किया गया मुकुट भेंट किया, जो उनके स्थायी समर्थन का प्रतीक था। इसकी तस्वीरें अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो आजम के फैंस के बीच गहराई से गूंज रही है।
बाबर आजम के फैन ने दिया उनको खास तोहफा
आपको बता दें कि फैंस बाबर आजम की गिनती दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाजों में करते हैं। जिस तरह से वो तीनों फॉर्मेट में रन बनाते ही कुछ एक्सपर्ट्स और फैंस उनकी तुलना भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से करते हैं। दरअसल जुलाई 2022 में, उन्होंने अपनी 228वीं पारी में 10,000 रन का माइलस्टोन हासिल किया, यह उपलब्धि कोहली की तुलना में चार कम पारियों में हासिल की गई। कोहली ने 232 पारियों में 10,000 रन बनाए थे।
हालांकि विश्व कप में बाबर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा क्योंकि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने नौ मैचों में चार अर्धशतक लगाए। पाकिस्तान नौ में से केवल चार जीत हासिल कर सका और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा। अपनी कप्तानी में टीम के लचर प्रदर्शन के लिए बाबर को कड़ी आलोचना का भी सामना करना पड़ा।
पीसीबी अधिकारी के साथ लीक हुई बातचीत ने स्थिति को और खराब कर दिया और इससे प्लेयर्स और बोर्ड के बीच मनमुटाव हो गया। इसके बाद बाबर और पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ के बीच तनावपूर्ण संबंधों को लेकर अटकलें लगाई गईं। वहीं टूर्नामेंट के बाद स्वदेश लौटने पर, बाबर ने तीनों प्रारूपों में कप्तानी छोड़ दी।