
Akash Madhwal (Image Credit- Instagram)
IPL का महज एक सीजन किसी भी खिलाड़ी को स्टार बना देता है, ऐसा फिलहाल MI के गेंदबाज आकाश मधवाल के साथ हो रहा है। टेनिस बॉल से अपने सफर का आगाज करने करने वाले मधवाल ने LSG के खिलाफ अपना बेस्ट प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें ऐसा तोहफा मिला की वो जिंदगी भर उसे नहीं भूल पाएंगे।
वसीम जाफर ने बताई आकाश मधवाल की कहानी
वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने आज आकाश मधवाल को लेकर एक खास ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि मधवाल पहले टेनिल बॉल से क्रिकेट खेलते थे और 2019 में उत्तराखंड टीम के लिए ट्रायल देने आए थे। जिसके बाद उनका टीम चयन हो गया था घरेलू क्रिकेट में और वो RCB के नेट गेंदबाज भी रह चुके हैं।
ये सिर्फ गेंद नहीं, इमोशन है आकाश मधवाल के लिए!
*आकाश मधवाल ने कल LSG के खिलाफ लिए थे 5 विकेट।
*5 विकेट विकेट लेने पर वो गेंद दे दी जाती है गेंदबाज को।
*मधवाल को भी मिली 5 विकेट लेने वाली गेंद, गेंद पर पूरा रिकॉर्ड लिखा था।
*मुंबई टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया गेंदबाज का खास वीडियो।
आकाश मधवाल का खास वीडियो शेयर किया MI टीम ने
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
सूर्य ने फिर दिखाया अपना बड़ा दिल
दूसरी ओर मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने भी कई बड़ी पारियां खेली है, साथ ही SKY अपने फैन्स को कभी निराश नहीं करते हैं और कल रात जीत के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
जब SKY ने अपने फैन को गिफ्ट कर दी अपनी जर्सी
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)