
Image Credit- Instagram
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का विजय रथ जारी है, जहां कल टीम इंडिया ने धामकेदार प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड को हार का स्वाद चखाया। वहीं असली मजा तो मैच के बाद देखने को मिला, जिसका वीडियो टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और आप भी वो वीडियो देख जोश से लबरेज हो जाएंगे।
भारतीय टीम ने लीग स्टेज में एक भी मैच नहीं हारा
दूसरी ओर वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज में हर टीम को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन भारतीय टीम के साथ ऐसा नहीं हुआ। जहां टीम इंडिया ने 9 के 9 मैचों में जीत की कहानी लिखी और सेमीफाइनल में पहुंचने तक टीम इंडिया अंका तालिका के नंबर 1 स्थान पर रही। सबसे पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए जीत से आगाज किया था, उसके बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और कल आखिरी मैच में नीदरलैंड को मात दी।
इस बार गजब तरीके से चुना गया भारतीय टीम का Best Fielder
*टीम इंडिया ने कल बैंगलोर में नीदरलैंड टीम को दी थी मात।
*मैच के बाद भारतीय टीम का चुना गया Best Fielder।
*इस बार Best Fielder का मेडल मिला सूर्यकुमार यादव को।
*SKY का नाम आने के बाद गजब का था टीम में नजारा।
भारतीय टीम का ये वीडियो किया गया है पोस्ट
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
कल तो सभी को मिला गेंदबाजी का मौका
टीम इंडिया ने कल नीदरलैंड के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी करते हुए 410 रन बनाए, जिसके बाद सभी को पता था कि जीत रोहित एंड कम्पनी की होगी। ऐसे में कल टीम इंडिया से गेंदबाजी का सभी को मौका मिला, सबसे पहले विराट कोहली गेंदबाजी करने आए और उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया। उसके बाद शुभमन गिल ने गेंदबाजी, तो कुछ ही देर बाद SKY गेंदबाजी करने आ गए। सबसे आखिरी में गेंदबाजी करने कप्तान रोहित शर्मा खुद आए और इस दौरान उनको भी एक विकेट मिल ही गया। जिसके बाद स्टेडियम का नजारा देखने लायक था।
विराट कोहली ने कुछ ऐसे लिया विकेट
A post shared by ICC (@icc)