Skip to main content

ताजा खबर

पिछले 2 सालों से चल रही थी ‘विराट’ प्लानिंग, बॉलिंग कोच ने अब डेथ ओवर्स में दी कोहली को बड़ी जिम्मेदारी

पिछले 2 सालों से चल रही थी विराट प्लानिंग बॉलिंग कोच ने अब डेथ ओवर्स में दी कोहली को बड़ी जिम्मेदारी

Paras Mhambrey On India’s Bowling (Pic Source-Twitter)

12 नवंबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 45वें मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 160 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि इस मैच के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने इस चीज को लेकर राज खोला कि आखिर क्यों नीदरलैंड के खिलाफ खेले जा चुके मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को गेंदबाजी दी गई। बता दें, यह चारों ही भारतीय टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने तो गेंदबाजी की है लेकिन सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को शायद ही किसी ने गेंदबाजी करते हुए देखा होगा।

इसी को लेकर पारस म्हाम्ब्रे ने बड़ा खुलासा किया। इंडियन क्रिकेट टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की गई है जिसमें पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि, ‘सच बताऊं तो मैं पिछले दो सालों से रोहित शर्मा से इस चीज को लेकर बात कर रहा था कि सूर्यकुमार यादव को गेंदबाजी देनी चाहिए। शुभमन भी काफी अच्छी तरह से ऊपर आ रहे हैं। रोहित ने भी खुद गेंदबाजी की और विराट की भी गेंदबाजी काफी अच्छी थी। सभी लोग नेट्स में गेंदबाजी कर रहे थे और आखिरकार उन्होंने अपने हाथों को मैच में भी घुमाया।

विराट कोहली ने काफी अच्छी तरह से विकेट लिया। उन्होंने सेटअप काफी अच्छा किया और फिर विकेट हासिल किया। उन्होंने केएल राहुल की ओर देखा और कहा कि मैं इस तरीके की गेंद फेंकूंगा। यह सच में बहुत ही अच्छा सेटअप था।’

हम विराट कोहली को तीनों ही फेज के लिए तैयार कर रहे हैं: पारस म्हाम्ब्रे

भारत के गेंदबाजी कोच ने आगे कहा कि, ‘हम उनको तीनों ही फेज के लिए तैयार कर रहे हैं। उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी मिडिल फेज। लेकिन उन्होंने इस बॉक्स को भी टिक किया। हम उनको डेथ में भी गेंदबाजी दे सकते हैं, देखना यह होगा कि वो मौका कब आता है।’

पारस म्हाम्ब्रे ने आगे कहा कि, ‘काम अभी प्रगति पर है। सूर्य जिस तरीके की फ्लाइट गेंद फेक रहे थे मुझे डर था कि कहीं स्पाइडर कैंम कोई कमी ना निकाल दे। लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। गिल ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की, फिल्हाल इन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए काम प्रगति पर है।’

আরো ताजा खबर

WI v ENG: जब मैच में काला Sunglasses पहनकर बैटिंग करने उतरे सैम करन, वायरल हुई तस्वीरें

Sam-Curran. (Photo Source: X/Twitter)वेस्टइंडीज ने रविवार, 03 दिसंबर को एंटीगुआ में तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में इंग्लैंड पर चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की। शाई...

जुनैद खान ने Virat Kohli को स्लेज करते हुए कहा था, ‘आज आपकी खैर नहीं’ पढ़ें 2012-13 IND-PAK सीरीज के दौरान का एक मजेदार किस्सा

Virat Kohli and Junaid Khan (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) माॅडर्न डे क्रिकेट के बेहतरीन...

BCCI ने Byju’s से 158 करोड़ रुपये का बकाया निकलवाने के लिए NCLT से लगाई गुहार

Byju’s and BCCI. (Image Source: X)भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज 4 दिसंबर को दावा किया है कि घाटे में चल रही एडटेक फर्म Byju’s ने उन्हें 158 करोड़...

SA20 में एमएस धोनी और विराट कोहली को देखना चाहते हैं एबी डिविलियर्स

AB de Villiers (Image Credit- Twitter)SA20 का पहला सीजन, एक क्रिकेट लीग जिसने प्रसिद्ध इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बराबर होने का वादा किया था, ग्रीम स्मिथ के अनुसार उम्मीदों...