Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में Jasprit Bumrah ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी, वहीं उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने जीत की कहानी लिखी। साथ ही इस दौरान बुमराह ने गजब की गेंदबाजी भी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर दिया, वहीं टेस्ट मैच खत्म होन के बाद इस खिलाड़ी ने ऐसा बयान दे डाला है जिसने हर जगह खलबली मचा दी है।
बड़ा बयान दे दिया है Jasprit Bumrah ने वैसे
पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार कमबैक कर जीत की कहानी लिखी है, जहां इस जीत में Jasprit Bumrah, यशस्वी और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बहुत बड़ा हाथ है। वहीं जीत के बाद कप्तान बुमराह ने मीडिया से बात की, इस दौरान उन्होंने अपने दिल की बात सभी के सामने रखी। बुमराह ने कहा कि- ये मेरे लिए एक स्पेशल जीत है और बतौर कप्तान ये जीत मिली है, जिसे लेकर मैं काफी खुश हूं और टीम के प्रदर्शन से ज्यादा खुशी मिली है मुझे। आगे उन्होंने कहा कि हम दबाव में थे, लेकिन फिर टीम ने शानदार वापसी की और इससे मुझे काफी खुशी हुई। जब भी मुश्किल समय आता है खेल में टीम के लिए, तो मैं देखता हूं कि मैं क्या योगदान दे सकता है और मैं ये तब भी करता हूं जब मैं कप्तान नहीं रहता। आगे बोलते हुए गेंदबाज ने बोला कि- जब भी मुश्किल समय आता है तो मैं सवाल तलाश करता हूं और सोचता हूं इस पल में किस तरह की गेंदबाजी कर सकता हूं, साथ ही मैंने युवा खिलाड़ियों का काम आसान करने के लिए खुद को मुश्किल समय मैं आगे रखा।
आप भी सुनो Jasprit Bumrah का ये बयान
A post shared by ICC (@icc)
Jasprit Bumrah को मिला था मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड
*पर्थ टेस्ट जीतने के बाद Jasprit Bumrah को मिला था मैन ऑफ द मैच का खिताब।
*बुमराह ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए थे।
*जिसके बाद टीम के सोशल मीडिया पर गेंदबाज के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया गया है।
*साथ ही इस दौरान स्टेडियम में मौजूद थी बुमराह की वाइफ और उनका बेटा भी।
बुमराह ने खुद भी एक पोस्ट शेयर किया है
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)
गेंदबाज से जुड़ा ये खास पोस्ट भी देखो आप लोग
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
मैच के बाद जमकर वायरल हुआ था ये वाला वीडियो
A post shared by Team India (@indiancricketteam)