Skip to main content

ताजा खबर

पर्थ में जसप्रीत बुमराह की टीम ने दर्ज की एतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से रौंदा

AUS vs IND (Photo Source: Getty Images)

भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कंगारू टीम 238 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी भारत ने छह विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी थी और कुछ बढ़त 533 रन की हासिल की थी।

मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 150 रन ही बोर्ड पर लगाए थे, उस समय ऐसा लग रहा था कि पहले ही दिन टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई है। मगर भारतीय गेंदबाजों ने मैच में टीम की वापसी करवाई। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में मात्र 104 रनों पर ढेर हो गया और टीम इंडिया ने 46 रनों की बढ़त हासिल की।

इसके बाद दूसरी इनिंग में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतकों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के आगे जीत के लिए 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था जिसके आगे पूरी टीम 238 रनों पर ही ढेर हो गई।

AUS vs IND: रोहित शर्मा के बिना भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

टीम इंडिया की इस जीत में सबसे खास बात ये है कि, टीम में न तो रोहित शर्मा थे, न ही शुभमन गिल, न ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने के बाद भारत ने अब पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा है।

भारत का यह ऑस्ट्रेलिया में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत भी है। 295 रन से यह मुकाबला जीतने से पहले भारत ने मेलबर्न में 1977 में 222 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, 2018 में भारत ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय टीम की यह वापसी खास है।

আরো ताजा खबर

‘कोहली की तरह, वह फ्रंटफुट पर आउट होना चाह रहे थे’ एडिलेड टेस्ट से पहले पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान 

Rohit Sharma (Photo Source: X)भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पर्थ में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच...

Pink Ball टेस्ट के लिए Team India की क्या होनी चाहिए गेंदबाजी लाइन अप, दिग्गजों ने दी अपनी राय

(Photo Source: Instagram)Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 तारीख से शुरू होगा, जहां ये मैच डे-नाइट होगा और Pink Ball से खेला जाएगा। वहीं इस मैच...

भारत की ओर से 5 खिलाड़ी जिन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट पर्थ में...

CSK के इस नए गेंदबाज ने हार्दिक पांड्या को सैयद मुश्ताक अली में किया शून्य पर आउट, पढ़ें बड़ी खबर 

Shreyas Gopal (Image Credit- Twitter X)SMAT 2024: जारी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में आज 3 दिसंबर को एक मुकाबला बड़ौदा और कर्नाटका के बीच खेला गया। बता दें कि इस...