
Trent Boult and Tim Southee (Pic Source-Twitter)
इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 41वां मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें, अगर न्यूजीलैंड को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है तो उन्हें यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।
फिलहाल इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। श्रीलंका की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं रही और पाथुम निस्सांका 8 गेंदों में दो रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। वो इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। बता दें, पाथुम निस्सांका ने इस पूरे टूर्नामेंट में श्रीलंका की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे हैं इस मुकाबले में वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
पाथुम निस्सांका का विकेट Tim Southee ने झटका। Tim Southee ने पाथुम निस्सांका को काफी अच्छी गेंद फेंकी जो श्रीलंकाई बल्लेबाज के बल्ले से लगकर सीधा टॉम लाथम के पास गई। लाथम ने भी इस कैच को काफी अच्छी तरह से पूरा किया।
कुसल मेंडिस भी बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम
श्रीलंका टीम के कप्तान कुसल मेंडिस भी अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट ट्रेंट बोल्ट ने झटका। ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर कुसल मेंडिस का कैच रचिन रवींद्र ने पकड़ा।
श्रीलंका टीम को शुरुआत में ही 3 बड़े झटके लग चुके हैं और अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतने के लिए बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी हो गया है। न्यूजीलैंड यही कोशिश करेगा कि वो इस मैच को अपने नाम करें और श्रीलंका को यह मुकाबला जीतने ना दे। सदीरा समरविक्रमा को भी ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया। सदीरा समरविक्रमा भी एक रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए हैं। श्रीलंका की शुरुआत इस मैच में काफी खराब हुई है।