Team India (Image Credit- Instagram)
बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद Team India उत्साह से लबरेज है, ऐसे में अब दूसरे टेस्ट मैच की बारी है। जिसे लेकर दोनों टीमों की कड़ी तैयारी चल रही है, इस बीच सबसे ज्यादा मजे रोहित की सेना कर रही है। जिसका नजारा टीम के नए वीडियो में दिखा है, जहां नेट सेशन के बीच गजब मस्ती-मजाक चल रहा था।
कई युवा खिलाड़ियों की जगह नहीं बन रही Team India में
जी हां, इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को टेस्ट सीरीज में लगातार मौके मिल रहे थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ जैसे ही Team India में केएल राहुल और विराट कोहली की वापसी हुई। वैसे ही सरफराज खान की अंतिम 11 में जगह नहीं बन पाई, तो पंत की वापसी के चलते अब जुरेल को बाहर बैठना पड़ रहा है। वैसे जुरेल के अलावा यश दयाल और सरफराज खान को ईरानी कप के लिए भी चुना गया है।
Team India में अलग ही माहौल नजर आ रहा है इन दिनों
*कानपुर से Team India के अभ्यास सत्र का एक वीडियो शेयर किया गया है।
*इस दौरान कुलदीप से लेकर जडेजा नजर आ रहे हैं काफी ज्यादा मस्ती के मूड में।
*तो केएल राहुल ने कैमरा देखते ही फनी अंदाज में गाना शुरू कर दिया था।
*वहीं वीडियो में जडेजा के साथ अक्षर पटेल गुजराती में बात करते हुए नजर आए।
अभ्यास सत्र से Team India का ये वीडियो आया है सामने
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
एयरपोर्ट और फ्लाइट में भी खूब मजाक मस्ती हो रही थी
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
विराट कोहली को किया जा रहा है काफी Troll
एक वीडियो को लेकर विराट कोहली को लेकर काफी Troll किया जा रहा है, साथ ही फैन्स उनको काफी कुछ सुना रहे हैं। दरअसल, विराट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनका होटल में स्वागत हो रहा था। तभी किसी ने विराट से हाथ मिलाने की कोशिश की, इस दौरान उनके हाथ में गुलदस्ता था और विराट ने बोल दिया- मेरे दो ही हाथ हैं। बस ये बात फैन्स को पसंद नहीं आ रही और उनको Troll किया जा रहा है।