
Shikhar Dhawan and Yuzvendra Chahal (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज व गब्बर के उपनाम से मशहूर शिखर धवन की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में धवन ने अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने महाभारत टीवी सीरियल का एक सीन रिक्रिएट किया है, जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहे इस वीडियो में शिखर धवन ने धृतराष्ट्र पुत्र दुर्योधन का किरदार निभाया है, तो युजवेंद्र चहल ने गांधार नरेश शकुनि मामा का किरदार निभाया है। इस वीडियो में दोनों ने महाभारत के एक सीन को रिक्रिएट किया है। वायरल वीडियो में दोनों की परफेक्ट टाइमिंग और मजाकिया अंदाज को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
देखें इंटरनेट पर यह वायरल वीडियो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
तो वहीं, इस वीडियो को शिखर धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, तो हजारों की संख्या में क्रिकेट फैंस ने फनी कमेंट किए हैं। धवन-चहल की इस जुगलबंदी को फैंस द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है।
खैर, आपको दोनों क्रिकेटर्स के बारे में जानकारी दें, तो शिखर धवन ने करीब दो साल बाद टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद व आईपीएल 2024 खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रिटायरमेंट के बाद, धवन बाॅलीवुड के कुछ शो व गानों में नजर आए।
दूसरी ओर, 34 वर्षीय युजवेंद्र चहल लगातार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हैं। हाल में ही वह आईपीएल 2025 में फाइनल में पहुंचने वाली पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे। हालांकि, पंजाब किंग्स को फाइनल में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हाथों 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था।