इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल के आगामी सीजन में एक बार फिर से कई खिलाड़ियों को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा।
अभी तक इस टूर्नामेंट में ऐसे कई गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स ने भी विरोधी टीम के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव डाला है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन गेंदबाजों के बारे में जिन्हें अगर उनकी फ्रेंचाइजी रिलीज करती है तो आगामी सीजन के ऑक्शन में उनपर बड़ी बोली लग सकती है।
1- जसप्रीत बुमराह
Jasprit Bumrah (Pic Source-X)
जसप्रीत बुमराह को दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही शानदार रहा है। यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग में भी इस अनुभवी खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी है। बता दें, आईपीएल में जसप्रीत बुमराह ने 133 मैच में 165 विकेट झटके हैं। अभी तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में सिर्फ मुंबई इंडियंस की ओर से ही भाग लिया है।
मुंबई इंडियंस आगामी सीजन से पहले जसप्रीत बुमराह को बिल्कुल भी रिलीज नहीं करना चाहेगा। हालांकि अगर मुंबई टीम अपने इस फैसले को बदल देती है तो 2025 सीजन के ऑक्शन में जसप्रीत बुमराह के ऊपर काफी बड़ी बोली लग सकती है।
2- मिचेल स्टार्क
Mitchell Starc (Photo Source: BCCI/IPL)
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन में 24.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। वो अभी तक इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी है। आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबलों में मिचेल स्टार्क अपने जबरदस्त फॉर्म में नजर नहीं आए थे लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच के बाद उन्होंने अपनी लय वापस पकड़ी और कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में अहम भूमिका निभाई।
यही नहीं फाइनल मैच में भी इस घातक तेज गेंदबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। अगर कोलकाता टीम उन्हें आगामी सीजन से पहले रिलीज करती है तो बाकी फ्रेंचाइजी स्टार्क को अपने स्क्वॉड में जरूर शामिल करना चाहेगी।
3- कुलदीप यादव
Kuldeep Yadav (Pic Source-X)
कुलदीप यादव ने अभी तक इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की है और वो इस फ्रेंचाइजी के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। 84 आईपीएल मुकाबलों में कुलदीप यादव ने 87 विकेट झटके हैं।
कुलदीप यादव के पास यह क्षमता है कि वो लगातार आक्रामक गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं और उनका विकेट भी हासिल कर सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने अगर आगामी सीजन से पहले कुलदीप यादव को रिलीज कर दिया तो उन्हें भी इस टूर्नामेंट के महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।