
Yuvraj Singh. (Photo Source: Getty Images)
2007 में आज ही के दिन यानी 19 सितंबर को युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी में एक ही ओवर में 6 छक्के जड़े थे। उन्होंने यह कारनामा ICC T20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था।
युवराज सिंह ने उस मैच में मात्र 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और कुल 16 गेंदों में 58 रनों की विस्फोटक पारी खेली। युवराज सिंह की इस उपलब्धि के लिए उनकी जमकर तारीफ की गई थी।
हालांकि इस बात को 16 साल हो चुके हैं और अभी तक कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने भी एक ही ओवर में 6 छक्के जड़े हैं। आज हम आपको ऐसे ही तीन बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने युवराज सिंह के बाद यह कारनामा किया है।
3- इफ्तिखार अहमद
Iftikhar Ahmed (Pic Source-Twitter)
पाकिस्तान टीम के बेहतरीन बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान सुपर लीग के एग्जीबिशन मुकाबले में वाहब रियाज के खिलाफ यह कारनामा किया था। यह मैच इस साल पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेला गया था।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेलते हुए इफ्तिखार अहमद ने 44 गेंदों में 58 रन बना लिए थे। इसके बाद 20वां ओवर लेकर आए वाहब रियाज। इफ्तिखार अहमद ने यह कारनामा इसी ओवर में पूरा किया।
बता दें, इफ्तिखार अहमद ने इस मुकाबले में 50 गेंदों में 95 रनों की नाबाद बहुमूल्य पारी खेली थी और उनकी इस पारी की वजह से ग्लेडिएटर्स ने 20 ओवर में 184 रन बनाएं।
2- कायरन पोलार्ड
Kieron Pollard and Akila Dananjaya. (Photo Source: Fan Code)
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड ने यह उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ 2021 में हासिल की थी। बता दें, इस मैच में श्रीलंका की ओर से अकीला धनंजय ने हैट्रिक पूरी कर ली थी जिसके बाद कायरन पोलार्ड ने उनको एक शानदार तोहफा दिया।
कायरन पोलार्ड इस मैच में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे। अकीला धनंजय अपना तीसरा ओवर फेंकने आए। कायरन पोलार्ड ने श्रीलंकाई स्पिनर कि 4 फुल गेंद को बाउंड्री के पार का रास्ता दिखाया। पांचवी गेंद भी लेंथ गेंद थी और यह भी छक्के के लिए गई। इसके बाद धनंजय ने अपने ओवर की अंतिम गेंद को पोलार्ड के पैड पर तेजी से फेंका जिसपर भी कायरन पोलार्ड ने छक्का जड़ा।
कायरन पोलार्ड ने ना ही सिर्फ यह उपलब्धि अपने नाम की बल्कि उन्होंने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
1- जसकरन मल्होत्रा
Jaskaran Malhtora (Pic Source-Twitter)
संयुक्त अरब अमीरात के विकेटकीपर बल्लेबाज जसकरन मल्होत्रा ने यह उपलब्धि वनडे क्रिकेट में हासिल की। उन्होंने मुकाबले के 50वें ओवर में 6 छक्के जड़े। यह मैच ओमेन क्रिकेट अकादमी में 2021 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेला गया था।
जसकरन मल्होत्रा 137* रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उनकी टीम का स्कोर 9 विकेट पर 235 रन था। विरोधी टीम की ओर से Gaudi Toka ने मैच का अंतिम ओवर फेंका। पहली गेंद पर जसकरन मल्होत्रा ने लॉन्ग ऑन की ओर छक्का जड़ा।
इसके बाद उन्होंने एक छक्का ऑफ साइड और एक सीधा मारा । चौथी गेंद को उन्होंने लॉन्ग ऑन की ओर पार्क से बाहर ही मार दिया। इसके बाद उन्होंने दो छक्के और जुड़े और इस उपलब्धि को अपने नाम किया।