Skip to main content

ताजा खबर

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के दौरान उनकी जरूरत होगी- अक्षर पटेल को लेकर बोले इरफान पठान

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के दौरान उनकी जरूरत होगी अक्षर पटेल को लेकर बोले इरफान पठान

ravindra jadeja, irfan pathan and axar patel (source- twitter)

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने नंबर 8 बल्लेबाज के रूप में भारत के लिए अक्षर पटेल की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस ऑलराउंडर के फिट होने की उम्मीद जताई है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत के आखिरी सुपर-4 मैच में बाएं क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव के कारण अक्षर को एशिया कप 2023 फाइनल से बाहर होना पड़ा था। हालांकि उनका नाम पहले ही भारत की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम शामिल है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से फिट हो पाएंगे या नहीं?

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पठान से पूछा गया कि अक्षर की चोट कितनी गंभीर हो सकती है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो इसपर ज्यादा कुछ नहीं बोल सकते। इरफान पठान ने यह भी कहा कि मेन इन ब्लू को वर्ल्ड कप में उनकी सेवाओं की आवश्यकता होगी।

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अक्षर पटेल की जरूरत होगी- इरफान पठान

पठान ने कहा, “उसे दो या तीन जगहों पर गेंद लगी थी, इसलिए हमें नहीं पता कि यह कितना गंभीर है। हालांकि, वह बेहद फिट लड़का है, जिसका मतलब है कि वह जल्दी ठीक हो सकता है और ऐसा नहीं है कि वह बहुत उम्रदराज खिलाड़ी है।”

पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, “भारतीय टीम के लिए उनका फिट होना और वापसी करना बेहद जरूरी है। मुझे लगता है कि भारत को नंबर 8 पर उनकी बल्लेबाजी की जरूरत होगी क्योंकि उन्होंने श्रीलंकाई पिचों पर फॉर्म दिखाया है, जहां बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है।।

पठान ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि अक्षर 8वें नंबर पर शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर से बेहतर विकल्प हैं। उन्होंने आगे कहा कि अक्षर के पास काफी स्ट्रोक्स हैं और बल्लेबाजी में वो रवींद्र जडेजा से भी बेहतर है।

इरफ़ान ने कहा “यदि आप बल्लेबाजी में गहराई की तलाश कर रहे हैं, तो आपके पास शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर का विकल्प है, लेकिन मुझे लगता है कि नंबर 8 पर अक्षर पटेल उनमें से सर्वश्रेष्ठ हैं। यदि आप रेंज के बारे में बात करते हैं, तो मुझे लगता है कि उनके पास और भी अधिक विकल्प हैं, और भी अधिक (रवींद्र) जड़ेजा की तुलना में।

अक्षर पटेल ने 34 वनडे पारियों में 20.04 की औसत से 481 रन बनाए हैं। पिछले साल से एक बल्लेबाज के रूप में उनका कद बढ़ा, उन्होंने छह पारियों में 42.00 की औसत और 120.00 की स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: इस बार तो एमएस धोनी को लेकर बिल्कुल ही चौंकाने वाला बयान दिया है गंभीर ने

আরো ताजा खबर

World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश ने स्क्वॉड का किया ऐलान, तमीम इकबाल को दिखाया गया बाहर का रास्ता

Bangladesh Team (Pic Source-Twitter)बांग्लादेश ने आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल स्क्वॉड में शामिल नहीं है, जिसकी पहले से...

World Cup 2023 के लिए श्रीलंका ने टीम का किया ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

Srilanka Team (Pic Source-Twitter)5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) का आगाज होने वाला है। इसके लिए कई टीमें भारत पहुंच चुकी हैं। वहीं बांग्लादेश को...

वर्ल्ड कप 2023 से पहले न्यूजीलैंड टीम ने दिखाया अपना दम, मुख्य खिलाड़ी ना होने के बावजूद बांग्लादेश को उन्हीं के घर में दी मात

BAN VS NZ (Pic Source-Twitter)ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और...

IND vs AUS 3rd ODI: बारिश करेगी तीसरे वनडे मैच का मजा किरकिरा? जानें कैसा रहेगा राजकोट में मौसम

India vs Australia (Image Credit- Twitter)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच कल राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा। सीरीज में 2-0...