
James Anderson. (Image Source: Getty Images)
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस बात की घोषणा की है कि उनकी ऑटोबायोग्राफी इसी साल नवंबर महीने में रिलीज होगी। बता दें, जेम्स एंडरसन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। जेम्स एंडरसन ने यह कहा कि अब संन्यास लेने के बाद वो अपने करियर को लेकर महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं।
बता दें, यह ऑटोबायोग्राफी Waterstones द्वारा पब्लिश की जाएगी। फैंस इसकी कॉपी को पहले से ऑर्डर दे सकते हैं जो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर 7 नवंबर से उपलब्ध होगी। अमेजॉन में इसका किंडल वर्जन 447.45 रुपए का है जबकि पेपरबैक एडिशन की कीमत 2259.59 रुपए की है।
आज यानी 29 जुलाई को जेम्स एंडरसन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, ‘एक खिलाड़ी के रूप में आपके पास ज्यादा मौके नहीं होते हैं। आप हमेशा अपने अगले मुकाबले के लिए तैयार रहते हैं। अब मैं अपने करियर को पीछे मुड़कर देखूंगा और अपने सफ़र की यादगार कहानी को दुनिया के सामने रखूंगा। मेरी ऑटोबायोग्राफी इसी साल नवंबर महीने में पब्लिश होगी। साइन कॉपी @waterstones में उपलब्ध है।’
यह रहा जेम्स एंडरसन का ट्वीट:
As a player, you don’t get a chance to reflect much – there’s always the next game to play. Now I get to look back over my career and tell the unforgettable story of the journey so far.
My autobiography publishes this November. Signed copies available from @waterstones… pic.twitter.com/jZDzrUJ7oY
— James Anderson (@jimmy9) July 29, 2024
जेम्स एंडरसन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जाता है। यही नहीं वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भी शामिल है। बता दें, जेम्स एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट झटके हैं। उन्होंने कुल 401 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 991 विकेट अपने नाम किए है। वो इस सूची में तीसरे स्थान पर है। उनसे ऊपर शेन वार्न और मुथैया मुरलीधरन है। शेन वार्न ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1001 विकेट लिए हैं जबकि श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम 1347 विकेट है।
जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए लॉर्ड्स में पहले टेस्ट मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर की समाप्ति शानदार तरीके से की। तमाम लोगों ने जेम्स एंडरसन को उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। जेम्स एंडरसन का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार रहा है। अब जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड टीम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है।