
James Anderson (Photo Source: Twitter)
एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 27 जुलाई से द ओवल में खेला जा रहा है। मेजबान इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 395 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत के 384 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरस 30 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे थे। जेम्स एंडरसन लंबे समय से इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कायम किया है।
पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन जेम्स एंडरसन का पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था। जेम्स एंडरसन की बेटी लोला रोस, रूबी लक्स ने अपने पिता के लिए एक खास पोस्टर बनाया था जो इस वक्त सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत रहा है।
जेम्स एंडरसन की बेटियों ने बनाया खास पोस्टर
पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन जेम्स एंडरसन ऑस्ट्रेलिया के पारी के 29वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे। जैसे ही जेम्स एंडरसन ने ओवर की चौथी गेंद डाली, कैमरा बालकनी की ओर गया जहां एक पोस्टर दिखाई दे रहा था। जिस पर लिखा हुआ था, ‘Happy Birthday Dad’। इस खास मैसेज ने जेम्स एंडरसन का दिन बना दिया और फैंस भी जेम्स एंडरसन की बेटियों के इस स्वीट जेस्चर पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखें वो खास पोस्टर-
A lovely Poster of James Anderson Daughter on his Birthday 🎂 pic.twitter.com/Hix7r6zTlv
— Savage Cricket Comments (@Cricket_Savage) July 30, 2023
इंग्लैंड पांचवें एशेज टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को बारबरी पर खत्म करना चाहता है। पांचवें एशेज टेस्ट मैच में एंडरसन अब तक मात्र एक विकेट ही ले पाए हैं। और इस सीरीज में उनके प्रदर्शन की बात करें तो वह भी अब तक निराशाजनक रहा है।
यह भी पढ़े- जुलाई 31- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहता है इंग्लैंड
इंग्लैंड को एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन टीम ने तीसरे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 3 विकेट से जीत हासिल की थी। चौथे टेस्ट में भी इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा था। लेकिन बारिश के चलते मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
पांचवें टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 283 रनों पर ऑलआउट हो गया, वहीं ऑस्ट्रेलिया भी पहली पारी में 295 रनों पर ऑलआउट हो गया था। चौथे दिन के खेल में बारिश ने बाधा डाली और दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा। चौथे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 135 रन बना लिए हैं, टीम को जीत के लिए 249 रनों की जरूरत है।