

पूर्व भारतीय खिलाड़ी व जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हाल में ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। आकाश का कहना है कि अपना आखिरी वर्ल्ड कप होने की वजह से कप्तान हरमन दबाव में हैं।
गौरलतब है कि जारी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में कप्तान हरमप्रीत का बल्ला खामोश रहा है। अभी तक खेले गए दो मैचों में वह सिर्फ 40 रन ही बना पाई हैं। इस बीच चोपड़ा ने कहा है कि हरमन ने जितने भी वर्ल्ड कप खेले हैं वो उन्होंने बतौर खिलाड़ी खेले, ना कि बतौर कप्तान। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 36 साल की हरमनप्रीत शायद अगले विश्व कप तक टीम में न हों।
आकाश चोपड़ा ने रखा अपना पक्ष
बता दें कि जारी विमेंस वर्ल्ड कप के बीच आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा के दौरान कहा- “दबाव तो होगा ही। सबसे पहले, आप कप्तान हैं। यह आपका पाँचवाँ विश्व कप है, कप्तान के रूप में पहला, और हो सकता है कि वह सोच रही हो कि यह शायद आखिरी भी हो। अगले वनडे विश्व कप में उनका खेलना लगभग नामुमकिन है। इसलिए, दबाव तो है ही।”
आकाश ने आगे कहा- “अगर दूसरे खिलाड़ी भी अच्छी शुरुआत कर रहे हैं और उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे हैं, तो सार्वजनिक तौर पर आप कहते हैं कि सब ठीक है, लेकिन दिल से आप जानते हैं कि आपको योगदान देना होगा। अगर टीम का लीडर रन नहीं बनाता है, आगे बढ़कर अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, तो टीम थोड़ी कमजोर हो जाती है। इसलिए कप्तान को रन बनाने होंगे। वह निश्चित रूप से थोड़ा दबाव महसूस कर रही होगी।”
दूसरी ओर, जारी वर्ल्ड कप में महिल टीम के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो टीम ने श्रीलंका व पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले दो मैचों में जीत हासिल की है। 9 अक्टूबर को अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। इस मैच में हरमन बतौर कप्तान बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी।
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर
WBBL: एलिस पैरी के दमदार शतक से सिडनी सिक्सर्स WBBL प्लेऑफ में पहुंची
IND vs SA 2025: पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा ‘श्रेयस अय्यर को T20I टीम में होना चाहिए था’
SM Trends: 7 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

